Rajasthan News: जोधपुर (Jodhpur) में इलेक्ट्रिक इंजन (Electric Engine) वाली ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से हो रही थी, यह सपना अब साकार होता नजर आ रहा है. संरक्षा आयुक्त ने बारह घंटे से भी अधिक समय तक गहन निरीक्षण के बाद, मारवाड़ जंक्शन (Marwar Junction) से जोधपुर के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का सफल संचालन किया. जिससे रेलवे के इस रूट पर रेल प्रशासन के जरिये इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया.


पश्चिम क्षेत्र के संरक्षा आयुक्त आर के शर्मा ने सोमवार को पूरे दिन, 104 किलोमीटर लंबे जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेन के परीक्षण की गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान इस रूट पर पड़ने वाले स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा के बाद इलेक्ट्रिक संचालित की. ट्रेन का स्पीड ट्रायल कामयाब होने के बाद जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. अब बहुत जल्द ही जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन तक पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा.


Petrol Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में कीमत हुई 100 के पार, जानें- अन्य राज्यों में क्या है नया रेट


इलेक्ट्रिक इंजन का स्पीड ट्रायल कामयाब होने के मंडल रेल प्रबंधक ने यह कहा 
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने जोधपुर मंडल में इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि, "अब उत्तर-पश्चिम रेलवे का जोधपुर मंडल भी इलेक्ट्रिक ट्रेन के माध्यम से मारवाड़ जंक्शन के रास्ते, अहमदाबाद मुंबई और आगे के बड़े स्टेशनों से जुड़ जाएगा." उन्होंने कहा कि, "इससे न केवल यात्रियों को के आवाजाही में सुविधा होगी बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी यह कार्य अनुकूल सिद्ध होगा. साथ ही व्यापारियों को भी अपना माल गंतव्य स्थल तक पहुंचाने में मदद मिलेगी."


गीतिका पांडेय ने इस दौरान अधिकारीयों और कर्मचारियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि, "मंडल के अधिकारियों और विद्युतीकरण कार्य में लगे कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर काम कर के, निर्धारित समय के भीतर इस काम को पूरा किया है. जिससे मंडल में इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का सपना संभव हो सका है.


सीआरएस स्पेशल ट्रेन से संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
इससे पहले संरक्षा आयुक्त शर्मा ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण किया, इस दौरान सीआरएस स्पेशल से जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन खंड पर हो रहे विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण किया. मारवाड़ जंक्शन पर पहुंचने के बाद कुछ औपचारिकताएं पूरी कर, उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजन लगी सीआरएस स्पेशल में मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर के बीच 104 किलोमीटर रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन सफल ट्रायल का एलान किया. 


निरीक्षण के दौरान संरक्षा आयुक्त ने जोधपुर के साथ-साथ भगत की कोठी, बासनी- सालावास के मध्य गेट, लूणी यार्ड, पाली- बोमादड़ा के मध्य ब्रिज, बोमादड़ा- राजकियावास के मध्य एसएसपी सबस्टेशन और विभिन्न समपार फाटकों पर सुरक्षा मानकों और विद्युतीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: युवाओं की पसंद दिल्ली हाट को हुए 28 साल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने पुराने दिनों को याद करते हुए कही ये बात