Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बाड़मेर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रशिक्षण शिविर में रणनीति बनाई. इस प्रशिक्षण शिविर में खासतौर से राहुल गांधी की छवि को लेकर जो वीडियो बनाए जा रहे हैं उनको कैसे रोका जाए और उनको कैसे जवाब दिया जाए इस पर शिविर में चिंतन किया गया. कहा गया कि राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि मशीन में आलू डालो सोना निकलेगा. यह बीजेपी का दुष्प्रचार है. बीजेपी और आरएसएस वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की क्लिप बदलते हैं. उनके भाषण को इस तरह से आम जनता के सामने सोशल मीडिया पर पहुंचते हैं जो मजाकिया बन जाए. 


कार्यकर्ताओं से कहा गया कि अब आपको यह समझना होगा कि बीजेपी कैसे राहुल गांधी की क्लिप बदलती है और उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करती है. कांग्रेस के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बाहर से आये तीन सदस्य टीम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की.


Rajasthan के धौलपुर में युवक ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, परिजनों ने कही बड़ी बात  


बाड़मेर कांग्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के उन तमाम भाषणों की क्लिप दिखाई गई जिन्हें तोड़ मरोड़ कर मजाकिया अंदाज में पेश किया गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी एक गंभीर नेता हैं लेकिन बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने राहुल गांधी की क्लिप कैसे बदलते हैं उनके भाषण को इस तरह से परोसा जाता है कि वो मजाकिया बन जाए. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के दुष्प्रचार की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाने की कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी. कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की पोस्ट के जवाब देने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया. 




उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस के विरुद्ध जीतने की रणनीति तैयार करने का प्रशिक्षण दिया. उन्हें बताया गया कि बीजेपी और आरएसएस वालों को उनकी भाषा में समझाना होगा लेकिन जनता को सच्चाई बतानी होगी. जनता को उनके दुष्प्रचार और झूठे वादों के बारे में बताना होगा और यह सब बड़ी जिम्मेदारी है. देश की आजादी के पश्चात् भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में कांग्रेस पार्टी एवं उसके नेताओं का बहुत लंबा त्याग और तपस्या का इतिहास रहा है. 


राजस्थान कांग्रेस में राहुल गांधी की छवि सोशल मीडिया पर चमकाने की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली है. कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को गंभीर नेता बताते हुए बीजेपी और आरएसएस के दुष्प्रचार का जवाब देने की तैयारियां शुरू कर दी है. आने वाले समय में एक बार फिर राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में प्रोजेक्ट करने की तैयारियां राजस्थान से शुरू हो चुकी है.


इसे भी पढे़ं:


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में तापमान दिखाने लगा तेवर, जानें- जयपुर समेत इन जिलों में आगे कैसा रहेगा मौसम