Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेश के 40 IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. वहीं राजस्थान के 16 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले सरकार ने 70 से ज्यादा अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव टी. रविकांत को प्रमुख शासन सचिव नगरिय एंव आवासन विभाग के साथ-साथ प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग की कमान सौंपी गई है.
राजस्थान सरकार ने 40 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमें सुबोध अग्रवाल, अखिल अरोड़ा, कुलदीप रांका जैसे प्रमुख नाम शामिल है. ये वो अधिकारी हैं जो अशोक गहलोत सरकार में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में थे. वहीं अजिताभ शर्मा, सुमित शर्मा को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. यह वो अधिकारी हैं जो अशोक गहलोत सरकार में हासिये पर थे. इसके अलावा चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत को मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड जयपुर का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी
कुंजीलाल मीणा को अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड, अमिताभ शर्मा को प्रमुख शासन सचिव उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम दिया है. वहीं अशोक गहलोत सरकार में मेन सीन में रही आरती डोगरा को भी शासन सचिव सूचना प्राधोगिक एंव संचार विभाग, डॉ पृथ्वीराज शासन सचिव युवा मामले एंव खेल विभाग, संदेश नायक को विशिष्ठ सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है.
इन प्रमुख अधिकारियों के पास अतिरिक्त कार्यभार
मुख्य सचिव सुधांश पंत को अतिरिक्त कार्यभार मुख्य आवासीय आयुक्त नईदिल्ली, अतरिक्त मुख्यसचिव शुभ्रा सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग, अतिरिक्त मुख्यसचिव अभय कुमार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज एवं इंदिरा गाँधी नहर विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार सैनिक कल्याण विभाग, प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा को रीको का अध्यक्ष, प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम लिमिटेड, प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार प्रमुख आवासीय आयुक्त दिल्ली, प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया अध्यक्ष राज्य भंडारण निगम, प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग, अध्यक्ष डिस्कॉम भानु प्रकाश एटरू को अध्यक्ष राजस्थान अध्यक्ष ऊर्जा निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें