Rajasthan: ट्रैवल एंड लेजर ने जारी की महिलाओं के लिए 17 सबसे सुरक्षित पर्यटन शहरों की सूची, जैसलमेर और उदयपुर भी शामिल
Udaipur: उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में सोलो वूमेन ट्रैवलिंग काफी ट्रेंडिंग में है. एक सोलो वूमेन ट्रैवलर अपनी नजर से दुनिया को देखना चाहती हैं.
Udaipur Tourism News: टूर करने का तरीका अब बदल चुका है. कई ऐसे भी है, जो चंद मिनट के प्लान में बेग उठाकर अकेले निकल जाते हैं. इनमें पुरुष सोलो ट्रेवलर्स की संख्या ज्यादा थी, लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी है. अब महिलाएं भी सोलो टूर करना पसंद करने लगी हैं. कई महिला ब्लॉगर्स हैं जो अकेले टूर करने निकल रही है. ऐसे में ट्रैवल एंड लेजर एजेंसी ने ब्लॉगर और टूरिस्ट फीडबैक के आधार पर महिलाओं के सोलो टूर के लिए देश के बेस्ट 17 पर्यटन स्थलों की सूची जारी की है.
ट्रेवल एजेंसी की ओर जारी इस सूची में सबसे ऊपर गोवा है. एजेंसी ने सोलो वूमेन ट्रैवलर के लिए देश की सबसे सुरक्षित जगह गोआ को माना है. सर्वे के अनुसार गोआ में क्राइम कम है. इस सूची में राजस्थान (Rajasthan) को भी दो शहरों को शामिल किया है. इसमें जैसलमेर (Jaisalmer) और झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) शामिल है. लोगों का कहना है कि जब भी वो किसी टूर का प्लान बनाते हैं, तो वो ऑनलाइन सर्च करते हैं. इसमें खाना, होटल, पर्यटन स्थल के साथ वहां क्राइम का लेवल भी देखते हैं. उसके बाद टूर प्लान करते हैं.
क्या कहते हैं पर्यटन विभाग के अधिकारी
उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में सोलो वूमेन ट्रैवलिंग काफी ट्रेंडिंग में है. एक सोलो वूमेन ट्रैवलर अपनी नजर से दुनिया को देखना चाहती हैं. ट्रैवल एंड लेजर ने इंडिया में उन बेस्ट और सेफ डेस्टिनेशंस को चुना है, जहां एक सोलो वूमेन ट्रैवलर को फ्रेंडली वातावरण में पर्यटन के विभिन्न पहलुओं का अमेजिंग अनुभव हो सके. ऐसे में उदयपुर का इस सूची में स्थान आना यहां के टूरिज्म के लिए बिग एडवांटेज है.
यह हैं शहर
- गोवा
- कोवलम, केरल
- लद्दाख, यूटी
- मुन्नार, केरल
- शिलांग, मेघालय
- लाहौल-स्पीति, हिमाचल
- पुडुचेरी
- जैसलमेर, राजस्थान
- सिक्किम
- मसूरी, उत्तराखंड
- उदयपुर, राजस्थान
- ऋषिकेश, उत्तराखंड
- वाराणसी, यूपी
- मैसूर, कर्नाटक
- नैनीताल, उत्तराखंड
- शिमला, हिमाचल
- हम्पी, कनार्टक