Kota News: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का आज कोटा में होगा ट्रायल, 180 KMPH की रफ्तार चलाकर होगी टेस्टिंग
कोटा में इस ट्रेन को पहले 115 किलोमीटर की स्पीड से चला कर देखा जाएगा, उसके बाद धीरे-धीरे ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी और अधिकतम 180 किलोमीटर गति से ट्रायल होगी.
Kota News: देश में चलाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन के 16 कोच बुधवार को कोटा पहुंच गए. कोटा रेल मंडल में इस ट्रेन का ट्रायल होगा. कोटा-नागदा सेक्शन में शेड्यूल के अनुसार ट्रायल 6 सितंबर तक होनी है. हालांकि सफल रहने पर ट्रायल पहले भी समाप्त की जा सकती है.
75 ट्रेनें चलाई जाएंगी
रेलवे के अनुसार देश में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाई जानी हैं. इनमें एक ट्रेन के लिए कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से निकाल दिया गया है. इसका पहले अंबाला मंडल के चंडीगढ़ में 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल हुआ. अब सेमी हाई स्पीड ट्रायल के लिए ट्रेन को कोटा मंडल में भेजा गया है. कोटा का ट्रैक भारतीय रेलवे में अव्वल ट्रैक में गिना जाता है. इस ट्रेन को कोटा में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला कर देखा जाएगा. पहले ट्रेन के खाली कोच को चला कर देखा जाएगा. फिर उसमें यात्रियों के बराबर का वजन रखकर ट्रायल की जाएगी.
आरडीएसओ के अधिकारी करेंगे निगरानी
कोटा में इस ट्रेन को पहले 115 किलोमीटर की स्पीड से चला कर देखा जाएगा, उसके बाद धीरे-धीरे ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी और अधिकतम 180 किलोमीटर गति से ट्रायल होगी. ट्रेन के साथ आरडीएसओ के 20 अधिकारी व कर्मचारी भी आए हैं, जो हर एंगल पर ट्रेन को परखेंगे.
विस्टाडोम कोच, डबल डेकर की ट्रायल भी यहीं
कोटा रेल मंडल का ट्रैक सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इसे देखते हुए पूर्व में भी आरडीएसओ ने डबल डेकर कोच व विस्टाडोम कोच सहित अन्य कोच की 8 से 10 बार ट्रायल यहीं ली. पहले वर्जन की ट्रायल हो चुकी, वंदे भारत ट्रेन के पहले वर्जन का परीक्षण कोटा रेल मंडल में हुआ था. तब भी ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया था. कोच में कुछ बदलाव किए हैं. ट्रेन 5 घंटे में दूरी तय करने वाले रेलवे स्टेशनों तक ही चलेगी. अधिकारी इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे, कहीं कोई कमी रही तो दूर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें