Rajasthan News: राजस्थान के त्रिनेत्र गणेश मेला पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, आज से मेमू स्पेशल ट्रेन की सुविधा
Trinetra Ganesh Mela: राजस्थान के त्रिनेत्र गणेश मेले के अवसर पर मंगलवार से मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यहां जानें पूरी डिटेल.
रणथंभौंर सवाई माधोपुर में लगने वाले त्रिनेत्र गणेश मेला के अवसर को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहता है. इसी कड़ी में तीन-तीन ट्रिप ण लिया गया है. जानकारी के मुताबिक रणथंभौंर सवाई माधोपुर में लगने वाले त्रिनेत्र गणेश मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01603 और 01604 कोटा-भरतपुर-कोटा के बीच तीन-तीन ट्रिप मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
कोटा से भरतपुर मेला मेमू स्पेशल ट्रेन
पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 01603 कोटा से भरतपुर मेला मेमू स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से 01 सितंबर तक चलेगी. यह ट्रेन कोटा स्टेशन से 19.10 बजे प्रस्थान कर, लाखेरी 20.00 बजे, इन्द्रगढ़ सुमेरगंज मण्डी 20.13 बजे, सवाई माधोपुर 20.45 बजे, मलारना 21.14 बजे, गंगापुर सिटी 21.50 बजे, श्री महावीरजी 22.23 बजे, हिण्डौनसिटी 22.35 बजे, बयाना 23.03 बजे और अगले दिन 00.15 बजे भरतपुर स्टेशन पहुंचेगी.
भरतपुर से कोटा मेला मेमू स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01604 भरतपुर से कोटा मेला मेमू स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से 02 सितंबर तक चलेगी.यह ट्रेन भरतपुर स्टेशन से 00.40 बजे प्रस्थान कर, बयाना 01.13 बजे, हिण्डौन सिटी 01.38 बजे, श्री महावीरजी 01.50 बजे, गंगापुर सिटी 02.50 बजे, मलारना 03.23 बजे, सवाई माधोपुर 03.50 बजे, इन्द्रगढ़ सुमेरगंज मण्डी 04.23 बजे ,लाखेरी 04.35 बजे और 06.00 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी.
यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन जरूरी
इस गाड़ी में मेमू कार सहित कुल 08 कोच रहेंगे.रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का पालन करें.
इसे भी पढ़े:
Udaipur News: उदयपुर की काव्या भट्ट ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस खेलकर 13 साल की उम्र में जीते 55 मेडल