Rajasthan Latest News: इंडियन इंस्टिट्यूट आफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी कोटा) का कैंपस रानपुर में बनकर तैयार हो गया है. अब इसमें जयपुर में बीते 10 सालों से संचालित हो रही ट्रिपल आईटी को शिफ्ट किया जाएगा. यह कार्य 15 जुलाई के बाद शुरू हो जाएगा. कोटा में अगस्त महीने में ट्रिपल आईटी के नए सत्र की क्लासेज शुरू हो जाएंगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. 


अगस्त में शुरू होगा पहला सेशन


यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त में पहला सेशन शुरू हो जाएगा. ट्रिपल आईटी कोटा के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर एके व्यास का कहना है कि अगस्त के पहले वीक से सेशन शुरू होगा. वर्तमान में जयपुर कैंपस में सेकंड से लेकर फाइनल इयर तक के 600 विद्यार्थी हैं. इन विद्यार्थियों का वेकेशन चल रहा है. अब शीघ्र ही सभी स्टूडेंट कोटा में शिफ्ट हो जाएंगे इसके साथ ही जोसा काउंसलिंग के जरीए भी 214 स्टूडेंट को एडमिशन मिलेगा. इसके संचालन में सबसे बडी दिक्कत फैकल्टी की आ रही है, ऐसे में सेशन शुरू होता है तो पढाने वाला कोई नहीं है. 


अधिकांश काम हुए पूरे, बाकी भी जल्द होंगे


कोटा में एडमिनिस्ट्रेटिव कम एकेडमिक ब्लॉक पूरी तरह से तैयार हो चुका है, वहीं हॉस्टल्स भी बनकर तैयार हैं. इसके  साथ ही क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, लेक्चर थियेटर, आडिटोरियम और लाइब्रेरी सब कुछ तैयार हो गया है. एडमिनिस्ट्रेटिव कम एकेडमिक ब्लॉक में ही डायरेक्टर डीन, अकाउंट और अन्य आफिस बनाए गए हैं.  केवल स्टाफ क्वार्टर्स का काम शेष है. वह भी एक दो महीने में पूरा होने की पूरी संभावना है. 


कोटा में आएंगे 800 के करीब स्टूडेंट


लम्बें इंतजार के बाद कोटा की ट्रिपल आईटी आखिर तैयार हो गई. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 800 स्टूडेंट को पढाई करवाई जाएगी. इन विद्यार्थियों के लिए फैकल्टी की समस्या आ रही है, जिसके चलते स्थाई नियुक्ति भी होनी हैं. वहीं नॉन टिचिंग स्टॉफ की भी दरकार है. इनकी भी भर्ती होनी हैं साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी होंगी. 


10 साल बाद ट्रिपल आईटी आ रही कोटा


वर्ष 2013 में ही एमएनआईटी जयपुर कैंपस में ट्रिपल आईटी कोटा शुरू हो गई थी. ऐसे में 10 साल बाद ट्रिपल आईटी कोटा आ रही है. इन 10 सालों में करीब 7 बैच जयपुर से पास आउट हो चुके हैं. ऐसे में शेष तीन बेच कोटा शिफ्ट होंगे. जबकि वर्तमान में जोसा काउंसलिंग के जरिए ट्रिपल आईटी कोटा में भी प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रवेश प्रक्रिया में 214 विद्यार्थी प्रवेश लेंगे. इनमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में 143 और इलेक्ट्रॉनिक्स में 71 स्टूडेंट्स शामिल हैं.


यह साल 2023 का बैच पूरी तरह से ट्रिपल आईटी कोटा में ही पढ़ाई करेगा, जबकि अभी तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स एमएनआईटी जयपुर कैंपस में संचालित ट्रिपल आईटी में ही पढ़े हैं. यदि सब कुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही कोटा को नई सौगात मिलने जा रही हैं, जिसका शुभारंभ जोर शोर से करने की तैयारियां चल रही हैं.