Triple Talaq Case: दहेज नहीं मिलने पर शौहर ने मारपीट कर बीबी को घर से निकाला, अब जबरन दे रहा तीन तलाक
Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जहां पति ने दहेज में कार नहीं मिलने पर तीन तलाक देने की धमकी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Beawar News: राजस्थान के ब्यावर में दहेज के लिए बीवी को प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि शौहर अपनी बीवी को जबरन तीन तलाक दे रहा है. दो तलाक देने के बाद परेशान पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ब्यावर में कसाबान मोहल्ला निवासी 33 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि उसका निकाह 10 मई 2011 को नागौर जिले में हरसौर डेगाना निवासी छोटू मोहम्मद के पुत्र रशीद अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था. शादी के वक्त माता-पिता, परिवार और रिश्तेदारों ने दहेज में नकदी, जेवरात, बर्तन और अन्य उपहार दिए थे. वैवाहिक जीवन से दो संतान पैदा हुई. एक 8 साल की बेटी व एक 7 साल का बेटा है.
पति ने जबरन निकाला घर
विवाहिता ने बताया कि निकाह के कुछ समय बाद ही शौहर उसे प्रताड़ित करने लगा. इसके साथ ही पति ने कम दहेज लाने के ताने देना शुरू कर दिया. इसके साथ महिला ने बताया कि दहेज में कार की डिमांड करते हुए शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करता. डिमांड पूरी नहीं करने पर धक्के देकर जबरन घर से निकाल दिया.
Bharatpur News: डीग की 9 पंचायतों के परिसीमन के विरोध में गांव वालों ने ली भू समाधि, 16 दिन से आंदोलन जारी
तीन तलाक एक्ट में केस दर्ज
ससुराल से निकाले जाने के बाद पीड़िता अपने मायके ब्यावर आकर रहने लगी. अब शौहर उसे कानून के विरूद्ध जबरन तीन तलाक देने पर आमादा है. अब तक दो तलाक दे चुका है जबकि पीड़िता परिवार बसाना चाहती है. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति रशीद अहमद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम (तीन तलाक एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
Ajmer News: दहेज में 10 लाख नहीं देने पर पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश, 7 के खिलाफ केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
