Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना उधोग नगर इलाके में सुबह लगभग चार बजे ट्रक और ईको गाडी में आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें इको सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही उधोग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल पहुँचाया गया. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 


घायलों को कराया गया है भर्ती
बताया गया है कि चारो मथुरा से शादी समारोह में शामिल होकर वापिस अपने घर भरतपुर के उच्चैन कस्बे को वापिस आ रहे थे तभी भरतपुर के उधोग नगर थाना क्षेत्र में धोरमुई ऑयल डिपो के पास ट्रक और ईको गाड़ी की टक्कर हो गई. टक्कर में ईको सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस से आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.   


Rajasthan में फिर तनाव, हनुमानगढ़ में लोहे की रॉड से हमले के बाद वीएचपी नेता की हालत गंभीर, इंटरनेट बंद


अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज  
जानकारी के अनुसार घटना के पीछे का कारण ईको गाडी के ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.  उच्चैन कस्बे के निवासी कमल के रिश्तेदार की शादी मथुरा में थी. शादी में शामिल होकर कमल ,जीतेश, निशांत और रानेश वापस उच्चैन आ रहे थे. घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है. 108 एम्बुलेंस कर्मी ने बताया की सुबह लगभग चार बजे सूचना मिली कि धौरमुई ऑयल डिपो के पास कोई एक्सीडेंट हो गया है. सूचना के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस की सहायता से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.


यह भी पढ़ें-


Kota News: कोटा के सरकारी अस्पताल में पहला किडनी ट्रांसप्लांट सफल, मां ने बेटे को दान की किडनी