Rajasthan: जोधपुर हिंसा का खौफनाक सच, दंगाइयों ने बाइक पर जा रहे युवक की पीठ पर घोंपा चाकू
Jodhpur News: युवक ने बताया दंगाई मुंह पर कपड़ा बांधे थे, चिल्ला रहे थे इनको मार दो-काट दो. देखते ही हम लोगों को अलर्ट करने लगे. इस बीच पता ही नहीं चला कब एक दंगाई ने चाकू मार दिया.
Rajasthan Jodhpur Violence: जोधपुर (Jodhpur) शहर में जालोरी गेट चौराहे पर लगी स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर 2 मई की रात व 3 मई की सुबह झंडा लगाने को लेकर जोधपुर में शुरू हुई हिंसा (Violence) के चार दिन बाद लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. इस बीच दंगे (Riots) का अब तक का सबसे खौफनाक वीडियो (Video) सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा कि दंगाइयों ने कैसे बाइक पर जा रहे युवक को दौड़ाकर उसकी पीठ पर चाकू घोंप दिया.
लोगों पर किया जानलेवा हमला
सीसीटीवी फुटेज में दिख रही तस्वीरें 3 मई सुबह 11:00 बजे के आसपास की है, जब नमाज के बाद हिंसा फैली और पुलिस ने खदेड़ा तो दंगाई दौड़ते हुए जिन गलियों में निकले उन गलियों में लोगों पर जानलेवा हमला करते रहे. इस बीच पता चला कि हिंसा के दौरान एक युवक लोकेश ने गाड़ी दौड़ाई और दीपक पीछे बैठा गया. इसी दौरान सफेद कपड़ों में एक युवक दौड़ते हुए उनकी बाइक का पीछा करने लगा. दोनों कुछ समझते उससे पहले उस दंगाई ने दीपक की पीठ में चाकू मार दिया.
दंगाइयों को पकड़ने की कोशिश
जोधपुर में हुई हिंसा को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक कई स्थानों में दंगाइयों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है. कुल 22 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, उसमें से 20 दंगाइयों की पहचान कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में लगातार दंगाइयों की तस्वीरें कैद हुई हैं. पुलिस प्रशासन सभी दंगाइयों को पकड़ने कोशिश कर रहा है.
पीठ में मारा चाकू
लोकेश ने पूरी घटना को लेकर बताया कि. ''दंगाई मुंह पर कपड़ा बांधे थे, चिल्ला रहे थे इनको मार दो-काट दो. देखते ही हम लोगों को अलर्ट करने लगे. इस बीच पता ही नहीं चला कब एक दंगाई ने चाकू मार दिया. चाकू लगते ही दीपक अचेत हो गया. वो बाइक रोकने का कहने लगा. गिरने की स्थिति में आ गया. एक बार लगा कि उसे पत्थर लगा है. वो बोला भी कि उसे पत्थर मार दिया, बाइक रोक दो, लेकिन मैंने जो हालात देखे बाइक नहीं रोक सकता था. डेढ़ किलोमीटर दूर महिला बाग हॉस्पिटल लेकर पहुंचा तो पता चला पत्थर नहीं पीठ में चाकू लगा था. यहां से उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले गया. शाम करीब 3 बजे दीपक को ऑपरेशन थियेटर में ले गए. बाद में डॉक्टरों ने चाकू निकाला.''
ये भी पढ़ें: