Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में शादी में शामिल होने जा रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से उसमें सवार दो भाइयों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन बाराती घायल हो गए जिनमें से गंभीर रूप से घायलों तीन लोगों को जयपुर रेफर किया गया है.


करौली जिले के ससेड़ी की नाहरदह गांव से दो भाइयों की बारात करौली के मण्डरायल के टोकेपुरा गांव गई थी. बारातियों को लेकर ट्रैक्टर ट्राली टोकेपुरा जा रही थी कि अचानक ससेड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर वह पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से चीख पुकार मच गई और उसमें सवार लगभग डेढ़ दर्जन बाराती दब गए. स्थानीय लोगों की सुचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.


हादसे में दो भाइयों की मौत


अस्पताल के डॉक्टरों की टीम तुरंत घायलों के इलाज में जुट गई. हादसे में घायल दो भाइयों अरविन्द (10) और पुष्पेंद्र (12) डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जयपुर रेफर किया गया जबकि बाकी घायलों देवेंद्र (15), देवी सिंह (30), बिरमा (35), लवकुश (12), अंकुश (9), मनकेश (18), श्रीलाल (38), राम लखन (12), राजेश, रामवीर, लवकुश, ऋषिकेश का करौली जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.


क्या कहना है पुलिस का 
करौली के सदर थानाधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है और उसके नीचे लगभग डेढ़ दर्जन लोग दब गए हैं. मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दो भाइयों को मृत घोषित कर दिया, जिनका सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिए गए. उन्होंने कहा कि तीन लोगों की हालत गंभीर होने की स्थिति में उन्हें जयपुर रेफर कर दिया बाकी घायलों का इलाज करौली जिला अस्पताल में चल रहा है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics:10 को पीएम क्यों आ रहे हैं राजस्थान ? कर्नाटक में उधर होगी वोटिंग और पीएम इधर शुरू करेंगे 'चुनावी शंखनाद'