Rajasthan: शादी करके पहुंची ससुराल, दो दिन बाद 24 लाख रुपये और गहने लेकर फरार, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
Rajasthan Crime: जालौर पुलिस ने बताया कि 4 जून एक शख्स ने शिकायत की थी कि उसकी शादी जिस लड़की से हुई वह दो दिन बाद 24 लाख रुपये और गहने लेकर अपने मायके चली गई और वापस नहीं आ रही है.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के जालौर में झूठी शादी करके रुपये और गहने हड़पने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र का है, जहां एक शक्स के साथ शादी का ढोंग रचाकर 24 लाख नकदी और पांच लाख के गहने हड़प कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के साथ उसकी मां को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार 4 जून को दिनेश कुमार पुत्र नवाराम निवासी भीनमाल ने शिकायत कर कहा कि उसकी शादी चंदा कुमारी पुत्री रमेश कुमार निवासी पोसालिया पुलिस थाना पालडी एम जिला सिरोही के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. इस दौरान शादी के नाम पर उसे 24 लाख रुपये और पांच लाख रुपये के गहने दिये गए थे.
वहीं दुल्हन चंदा शादी के बाद भीनमाल में दो-तीन दिन तक रही फिर फरार हो गई. वहीं अब उसके घर जाकर उसे वापस ससुराल आने के लिए कह रहे हैं वह तो वापस नहीं आ रही है. इसके बाद पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये और जेवर हड़पने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
24 लाख लेकर लुटेरी दुल्हन फरार
वहीं इस मामले में एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर थानाधिकारी बाबुलाल जांगीड़ के नेतृत्व में गठित टीम आरोपी चंदा कुमारी और पुष्पादेवी को पकड़ कर पुछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल करलिया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पुलिस निरीक्षक बाबूलाल जांगिड़ ने बताया कि 4 जून 2024 को शहर निवासी दिनेश कुमार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी शादी चंदा कुमारी से हुई थी. शादी के दो दिन बाद लड़की 24 लाख रुपये और 5 लाख के गहने लेकर भाग गई थी. इसके बाद जब लड़के ने उसे मायके से घर आने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. इसपर लड़के ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.
(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)