Bundi News: राजस्थान (Rajasthan News) के बूंदी जिले में खान में डूबने से दो बच्चियों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों बच्चियां खान में नहाने गई थी तभी एक मासूम पानी में डूबने लगी और उसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची भी पानी में कूद गई. घटना के कुछ देर बाद परिवार के लोग खान पर पहुंचे तो उन्हें कपड़े व सामान पानी के पास नजर आए. इस पर डूबने की आशंका जताते हुए आसपास के लोगों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
डाबी थाना पुलिस व ग्रामीणों की मदद से पानी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जहां कुछ देर बाद एक के बाद एक दोनों मासूम के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. पुलिस ने दोनों मासूमों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
डाबी थाना अधिकारी धर्माराम ने बताया कि राजपुरा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में खनन का कार्य चलता है. ऐसे में बंद पड़ी खान में दो बच्चियों की डूबने से मौत हुई है. घटना में आठ वर्षीय सुमन भील वह छह वर्षीय कविता भील शामिल है. दोनों घर से नहाने के लिए कहकर निकली थी. संभवत खान पर नाचने के दौरान पहले एक मासूम गहरे पानी में चली गई और उसे बचाने के लिए दूसरी मासूम भी पानी में कूद गई और दोनों की डूबकर मौत हो गई. थानाधिकारी धर्माराम ने बताया कि बंद पड़ी खान में ग्रामीण नहाने, पशुओ के लिए उपयोग में लेते है. घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए भी इंकार कर दिया था लेकिन पुलिस के समझाने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया. हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलाने के लिए आश्वस्त किया.
डाबी खनन क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा मजदूर करते हैं काम
जानकारी के अनुसार बूंदी जिले के डाबी खनन क्षेत्र में एक लाख से भी ज्यादा मजदूर काम करते हैं. यहां बड़ी मात्रा में सेंड स्टोन की खदानें मौजूद है, जहां बड़े स्तर पर सेंड स्टोन पत्थर निकाला जाता है और अन्य जगह पर एक्सपोर्ट होता है. खनन क्षेत्र से जुड़े मजदूर खानों के आस-पास ही रहते हैं और अन्य राज्यों से आकर मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करते हैं. क्षेत्र में कुछ खाने ऐसी भी हैं जहां बरसात के दौरान पानी भर जाता है. ऐसे में मजदूर भरे हुए खान के पानी से ही नहाते हैं. कई खानों की गहराई 100 से 200 फिट तक भी है.