मजदूरी करने वाले 2 दूल्हों ने शादी में पहनी 51 लाखों की माला, जिसने देखा रह गया दंग, वीडियो वायरल
Deeg News: डीग से अनोखा मामला सामने आया है. यहां मेवात क्षेत्र के कुलवाना गांव की एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यहां दो दूल्हों को 51 लाख रुपये की माला पहनाई गई.
![मजदूरी करने वाले 2 दूल्हों ने शादी में पहनी 51 लाखों की माला, जिसने देखा रह गया दंग, वीडियो वायरल Rajasthan Two grooms wore 51 lakh Rs notes garlands in their wedding in Deeg video viral ANN मजदूरी करने वाले 2 दूल्हों ने शादी में पहनी 51 लाखों की माला, जिसने देखा रह गया दंग, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/08210013c04a25d0841c9fe5e1d4487c1713853688867489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र के गांव खुलवाना में एक शादी में दो दूल्हों को 500-500 रुपये की लाखों रुपये की माला पहनाने का मामला सामने आया है. डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव कुलवाना में दो भाईयों की शादी थी, जहां बारात लेकर आए दोनों भाईयों को 500-500 रुपये के नोटों की 51 लाख रुपये की माला पहनाई गई. 51 लाख रुपये की माला पहनाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दावा किया जा रहा है कि डीग जिले के मेवात क्षेत्र साजिद और उसके भाई की शादी थी. साजिद का परिवार बेहद सामान्य है,लेकिन शादी में आये उसके रिश्तेदारों ने साजिद और उसके भाई को 51 लाख रुपये के नोटों की माला पहनाई. मेवात क्षेत्र में कोई भी खुशी का कार्यक्रम या शादी समारोह होता है, तो दूल्हों को रुपयों की माला पहनाने का प्रचलन काफी समय से चल रहा है. लोगों में प्रतिस्पर्धा रहती है कि सबसे ज्यादा रुपयों के नोटों की माला शादी में दूल्हों को कौन पहनाता है.
मेवात क्षेत्र में दो दूल्हो को पहनाई 51 लाख की माला 500 -500 रूपये माला इतनी बड़ी थी की माला पहनाने के लिए दूल्हो को छत पर चढ़ाना पड़ा l दूल्हो को लाखो रूपये की माला पहनाने का वीडियो हुआ वायरल l वीडियो कहां का है अभी पुलिस ने इसकी नहीं की है पुष्टि pic.twitter.com/8xu9Ga7nai
— satpal singh (@satpals22712346) April 23, 2024
साइबर ठगी के लिए फेमस है मेवात
गौरतलब है कि मेवात क्षेत्र साइबर क्राइम में अपनी अलग ही पहचान रखता है. देश के लगभग 15 राज्यों में मेवात क्षेत्र के लोग साइबर ठगी करते हैं. मेवात क्षेत्र ऑनलाइन साइट के जरिए लोगो के साथ ठगी करने के लिए बदनाम रहा है. यहां के लोग पहले खुदाई में सोने की ईंट मिलने का दावा कर नकली सोने की ईंट को कम कीमत में बेच कर लोगों को ठगते थे.
पुलिस ने की जांच
वहीं अब यहां के लोग ऑनलाइन साइट के जरिए और सेक्सटॉरशन के जरिए लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसा रहे हैं. देश के किसी ना किसी राज्य की पुलिस आये दिन मेवात क्षेत्र में ठगों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश देने के लिए आती रहती है. वहीं कामां सीओ धर्मराज चौधरी ने बताया है कि वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही गांव कुलवाना जाकर जांच की गई है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई लोकेशन नहीं मिली है, जो वीडियो में दिख रही है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)