Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र के गांव खुलवाना में एक शादी में दो दूल्हों को 500-500 रुपये की लाखों रुपये की माला पहनाने का मामला सामने आया है. डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव कुलवाना में दो भाईयों की शादी थी, जहां बारात लेकर आए दोनों भाईयों को 500-500 रुपये के नोटों की 51 लाख रुपये की माला पहनाई गई. 51 लाख रुपये की माला पहनाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दावा किया जा रहा है कि डीग जिले के मेवात क्षेत्र साजिद और उसके भाई की शादी थी. साजिद का परिवार बेहद सामान्य है,लेकिन शादी में आये उसके रिश्तेदारों ने  साजिद और उसके भाई को 51 लाख रुपये के नोटों की माला पहनाई. मेवात क्षेत्र में कोई भी खुशी का कार्यक्रम या शादी समारोह होता है, तो दूल्हों को रुपयों की माला पहनाने का प्रचलन काफी समय से चल रहा है. लोगों में प्रतिस्पर्धा रहती है कि सबसे ज्यादा रुपयों के नोटों की माला शादी में दूल्हों को कौन पहनाता है.





साइबर ठगी के लिए फेमस है मेवात 
गौरतलब है कि मेवात क्षेत्र साइबर क्राइम में अपनी अलग ही पहचान रखता है. देश के लगभग 15 राज्यों में मेवात क्षेत्र के लोग साइबर ठगी करते हैं. मेवात क्षेत्र ऑनलाइन साइट के जरिए लोगो के साथ ठगी करने के लिए बदनाम रहा है. यहां के लोग पहले खुदाई में सोने की ईंट मिलने का दावा कर नकली सोने की ईंट को कम कीमत में बेच कर लोगों को ठगते थे. 


पुलिस ने की जांच
वहीं अब यहां के लोग ऑनलाइन साइट के जरिए और सेक्सटॉरशन के जरिए लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसा रहे हैं. देश के किसी ना किसी राज्य की पुलिस आये दिन मेवात क्षेत्र में ठगों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश देने के लिए आती रहती है. वहीं कामां सीओ धर्मराज चौधरी ने बताया है कि वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही गांव कुलवाना जाकर जांच की गई है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई लोकेशन नहीं मिली है, जो वीडियो में दिख रही है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.



यह भी पढ़ें: 'BJP ने दलित समाज के बेटे को राष्ट्रपति बनाकर...', कोटा की रैली में बोले डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा