Rajasthan: भरतपुर में ATM मशीन हैक करने वाले दो हैकर चढ़े पुलिस के हत्थे, इस तरह बैंक को लगाते थे चूना
Bharatpur में दो एटीएम मशीन हैकरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनका एक साथी आरोपी मौके से फरार हो गया. ये लोग बैंक को अनोखे अंदाज में धोखा देते थे.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले की मथुरा गेट थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. दरअसल यहां पर एटीएम हैक कर बैंक से ठगी करने वाले हरियाणा के पलवल जिले के दो आरोपी एटीएम मशीन के पास से पुलिस के हत्थे चढ़ गए, वहीं उनका साथी एक आरोपी फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए एटीएम हैकर्स आरोपी पहले तो अलग-अलग एटीएम मशीन से ट्रांजेक्शन करते हैं.
ट्रांजेक्शन के दौरान वह एटीएम मशीन को हैक कर देते हैं और एटीएम इनके ट्रांजेक्शन को फेल्ड बता देता है. पैसे तो एटीएम से आ जाते है लेकिन इनके बैंक का बैलेंस नहीं कटता है. इस तरह यह लोग बैंक से ठगी करते हैं. अगर बैंक का बैलेंस कटता है तो यह लोग कस्टमर केयर को फोन कर पैसे न मिलने की शिकायत करते हैं.
इस तरह करते थे हैक
तीन एटीएम हैकर्स भरतपुर के सारस चौराहे पर एटीएम पर वारदात करने की फिराक में थे. आरोपी एटीएम पर वारदात करते उससे पहले ही पुलिस को इन बदमाशों की भनक लग गई और पुलिस ने मौके पर जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का एक साथी आरोपी फरार हो गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है की वे ऐसी एटीएम मशीनों पर घटना को अंजाम देते हैं जहां गार्ड नहीं होते. ऐसे एटीएम मशीनों से आरोपी अलग-अलग एटीएम कार्ड से पैसे निकालते हैं.
ट्रांजेक्शन के दौरान आरोपी पिन लगाकर उसे हैक कर देते हैं. जिसके बाद मशीन ट्रांजेक्शन फैल बताती है. जब एटीएम मशीन से पैसे विड्रॉल हो जाते हैं तो ट्रांजेक्शन फैल की शिकायत कस्टमर केयर नंबर पर कर देते हैं. शिकायत के बाद बैंक रुपयों को खाते में डाल देती हैं. जिसके बाद बैंक शिकायत के बाद राशि को आरोपियों के खाते में डाल देती है. ऐसा आरोपी अलग-अलग एटीएम मशीनों पर करते हैं.
घटना को अंजाम देने से पहले ही पहुंच गई पुलिस
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि सारस चौराहे के पास एक एटीएम मशीन के बूथ पर तीन बदमाश खड़े हैं. जो मशीन को हैक करते हैं. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां दो आरोपी बाइक से एटीएम मशीन के बाहर खड़े थे और एक आरोपी एटीएम बूथ के अंदर मशीन से छेड़खानी कर रहा था. पुलिस ने जैसे ही मोहम्मद वसीम और शाहजहान निवासी पलवल उटावड़ गांव को पकड़ा तो तीसरा आरोपी भाग गया. पुलिस ने भागे आरोपी की पहचान कर ली है और जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पकडे गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है जिससे अन्य एटीएम की वारदातों का खुलासा हो सके.