Rajasthan News: राजस्थान के टोंक में हादसा, पत्थर गिरने से खदान में काम कर रहे 2 श्रमिकों की मौत
Mehandwas Mine Accident: हादसा काबरा इलाके की फेल्सपार पत्थर की खदान में हुआ. मारे गए मजदूरों की पहचान देवलाल और शेरू खान के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
Tonk Mine Accident: राजस्थान के टोंक के मेहंदवास में एक खदान में पत्थर गिरने खद्दान में काम कर रहे 2 श्रमिकों की मौत हो गई. मेहंदावास के एसएचओ उदयवीर सिंह ने बताया, 'हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि 2 श्रमिक की मृत्यु हो गई है. मृत्यु के पश्चात इनके शवों को शवगृह में रखवाया गया है. इनके परिजनों को सूचना दे दी है और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है. पत्थर गिरने की जांच की जाएगी.'
मजदूरों के ऊपर आ गिरा भारी-भरकम पत्थर
खदान में काम कर रहे मजदूरों के शव सुबह खदान से ही बरामद किए. यह हादसा काबरा इलाके में पत्थर की खदान क्षेत्र में हुआ. पुलिस ने बताया कि काबरा इलाके में फेल्सपार पत्थर की खदान हैं. ये खदान सात से आठ मंजिल तक गहरी है. शनिवार सुबह करीब आठ बजे खान में काम शुरू हो गया था. तीन मजदूर पत्थर तोड़ने के साथ इन्हें ट्रकों में भर रहे थे तभी अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा इन मजदूरों के ऊपर आ गिरा, जिसमें देवलाल और शेरू खान नामक मजदूर उस पत्थर के नीचे दब गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें पत्थर के नीचे से बाहर निकाला गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. आनन फानन में दोनों श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है और आगे पत्थर गिरने की जांच की जाएगी.
हमें सुबह 9 बजे सूचना मिली थी कि एक खद्दान में पत्थर गिरने से कुछ श्रमिक घायल हुए हैं। हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि 2 श्रमिक की मृत्यु हो गई है। मृत्यु के पश्चात इनके शवों को शवगृह में रखवा है। इनके परिजनों को सूचना दे दी है और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। पत्थर गिरने… pic.twitter.com/yVhzOvA8pO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2023
हर पहलू से मामले की जांच कर रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद फिलहाल खदान में काम रोक दिया गया है. खदान मालिक और अन्य लोग पुलिस के संपर्क में हैं. प्रारंभिक जांच में इसे एक हादसा माना चाह रहा है, लेकिन मेहंदावास पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: