Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा में दो नाबालिग लड़कियों (Banswara) ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. जानकारी के अनुसार स्कूल में कुछ लड़के उन्हें परेशान करते थे, जिस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. साथ ही आईजी एस परिमाला ने बताया कि, हमें घंटाली थाने में सूचना मिली कि, दो नाबालिग लड़कियों ने जहर खा लिया है. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


वहीं नाबालिग लड़कियों के पिता ने बताया कि, ये दोनों नाबालिग लड़कियां पीपल खूंट में पढ़ रही थीं, जहां उन्हें एक नाबालिग लड़के और उसके दो दोस्तों ने परेशान किया था. वहीं इस शिकायत के बाद तीनों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही शनिवार को घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.







बीजेपी ने साधा सीएम पर निशाना 


वहीं एस घटना पर बीजेपी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह घटना राज्य की खराब कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान है. कांग्रेस के जंगलराज में महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार चरम पर है. प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में छेड़छाड़ से परेशान दो स्कूली छात्राओं द्वारा आत्महत्या की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. यह घटना खराब कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान है. कांग्रेस के शासन में यह पहला मामला नहीं है जब गृह विभाग के प्रमुख के रूप में अशोक गहलोत विफल रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'मुख्यमंत्री का नाम होना चाहिए घोषणा वीर,' जातिगत जनगणना के सवाल पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का सीएम गहलोत तर तंज