Balika Grih News: राजस्थान के भरतपुर जिले (Bharatpur district) के बालिका गृह से नाबालिग बच्चियों के भागने की खबरें सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में शनिवार देर रात एक बार फिर दो बच्चियां बालिका गृह से गायब हो गई. दोनों बच्चियां नाबालिग थी. 


सुबह बालिका गृह के स्टाफ को जब दोनों बच्चियों के घायब होने कीखबर लगी तो बालिका गृह में हड़कंप सा मच  गया. तुरंत समाज कल्याण के अधिकारियों और बालकल्याण समिति के अध्यक्ष को घटना की सूचना दी गई.


बालिका गृह से बालिकाओं के गायब होने की सूचना पर बालिका गृह के अधीक्षक गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. उसके बाद अधीक्षक ने सेवर थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही टीम गठित कर बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा एक बालिका सवाई माधोपुर की और एक बालिका भरतपुर के रूपवास की रहने वाली थी. 


बालिका गृह से यह कहानी आई सामने


बालिका गृह की ओर से बताया गया है कि रोजाना शाम को बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों को परिसर में घूमने के लिए निकाला जाता है. रोजाना की तरह ही शनिवार शाम को भी सभी को परिसर में घूमने के लिए निकाला गया. उसके बाद सभी को रूम में भेज दिया गया, लेकिन दो बच्चियां रूम में नहीं गई और बालिका गृह के परिसर में ही बैठी रहीं, जिसके बाद वह रात को मौका देख फरार हो गई. सुबह नारी निकेतन के कर्मचारियों को जब घटना का पता लगा, तो नारी निकेतन के अधीक्षक गोविंद ने सेवर थाने में दोनों बच्चियों के गायब होने का मामला दर्ज करवाया.


अधीक्षक दोषियों पर कार्रवाई का दिलाया भरोसा


बालिका गृह के अधीक्षक गोविन्द सिंह ने बताया है की रात को सूचना मिली थी कि दो बालिकाएं बालिका गृह से निकल गई हैं. सूचना पर तुरंत मैं मौके पर पहुंचा और जानकारी लेकर संबंधित कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस थाने और बाल कल्याण समिति को सूचना दे दी है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच भी की जा रही है, जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी .


क्या कहना है बाल कल्याण समिति अध्यक्ष का 


वहीं, इस पूरे मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भूतौली ने बताया है कि सुबह लगभग 3 बजकर 35 मिनट पर मुझे बालिका गृह के गार्ड ने सूचना दी कि बालिका गृह से दो बालिकाएं पलायन कर गई हैं. उसके बाद बाल कल्याण के अन्य सदस्यों को सूचना दी और बालिका गृह पहुंचकर बालिकाओं को चेक किया, तो उसमें दो बालिकाएं कम थी.


उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस भी आई. हमें अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए हैं, लेकिन अभी तक बालिकाओं का कोई सुराग नहीं लगा है. उसके बाद बालिका गृह के अधीक्षक को अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया है. बालिकाओं को जल्दी दस्तयाब कर लिया जाएगा .


पुलिस बोलीं, जल्द बच्चियों कर लेंगे बरामद


भरतपुर के सेवर थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया है कि कन्ट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि बालिका गृह से दो बालिकाएं दीवार फांद कर भाग गई हैं, इस सूचना के बाद बालिकाओं की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी है. जल्द ही उनको दस्तयाब कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News Live: राहुल गांधी की सांसदी जाने के विरोध में राजस्थान में कांग्रेस का धरना, जिलास्तर पर सत्याग्रह