Kota Accident News: नए साल पर मातम! कोटा में पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत
कार तेज गति से चल रही थी और रास्ते में आवारा मवेशी आ गए. खतौली के थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मवेशियों को बचाने के प्रयास में चालक संतुलन खो बैठा और हादसा हो गया.
Kota Accident News: राजस्थान में साल का पहला ही दिन हादसों से भरा हुआ रहा. जहां सीकर में भीषण सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, वहीं पाली में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके अलावा कोटा में भी एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराकर खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट में तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के रहने वाले रामचरणन मीणा (49) और उनकी पत्नी सिया मीणा (48) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना खतौली थाना क्षेत्र के सहनाली गांव के पास दोपहर करीब दो बजे हुई, जब कार मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी.
आवारा मवेशी को बचाने की वजह से हादसा
बताया जाता है कि कार तेज गति से चल रही थी और रास्ते में आवारा मवेशी आ गए. खतौली के थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मवेशियों को बचाने के प्रयास में चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर गहरी खाई में गिर गया. इसके बाद ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक की हालत गंभीर
मीणा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इटावा के एक अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया. तीन घायलों को इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया. एसएचओ ने कहा, उनकी हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान हरि सिंह मीणा (38), उनकी पत्नी राममूर्ति (35) और मंजू जाट (40) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
कार के आगे के उड गए परखच्चे
घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे जहां से ग्रामीणों की मदद लेकर घायलों को इटावा अस्पताल पहुंचाया. जहां शिवचरण मीणा निवासी पाली रोड श्योपुर तथा उनकी पत्नी रामसिया मीणा को चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया और हरि सिंह मीणा निवासी बरधा श्योपुर और उनकी पत्नी राममूर्ति मीणा तथा पड़ोस में रहने वाली मंजू बाई की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नव वर्ष के पहले दिन ही श्योपुर में दोड़ी शोक की लहर
श्योपुर निवासी शिवचरण मीणा मूलत: जीनी( एमपी) के रहने वाले है, इनका पूरा परिवार श्योपुर रहता है. इनके पिता मलखान सिंह मीणा श्योपुर जनपद के कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष रहे है तथा इनके भाई रामसिंह मीणा श्योपुर के सभापति रहे है. मृतक शिवचरण चार भाइयो में तीसरे नंबर के थे. परिवार मिलनसार है और लोगों के सुख दुख में काम आते है.
नव वर्ष के पहले दिन ही हुई इस हादसे ने शिवचरण व उनकी पत्नी रामसिया को काल का ग्रास बना दिया, जिसके चलते पूरे श्योपुर शहर में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक शिवचरण के एक बेटा और दो लड़कियां है, जिन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है, एक साथ माता पिता का जाना बर्दाश्त से बाहर है, परिजन ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन बार-बार माता पिता को याद कर तीनो बच्चों का बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें
Pali Rail Accident: पाली में रेल हादसा, बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां हुई बेपटरी