Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में वाहन से टकराकर 2 साल के भालू की मौत, अधिकारी ने बताई बड़ी बात
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में मुकुंद्रा हिल बाघ संरक्षित क्षेत्र के पास एक वाहन की चपेट में आने से 2 साल के भालू (Bear) की मौत हो गई. उसके सिर में चोट थी और निचले जबड़े में फ्रैक्चर था.
![Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में वाहन से टकराकर 2 साल के भालू की मौत, अधिकारी ने बताई बड़ी बात Rajasthan two year old bear died after colliding with vehicle in chittorgarh Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में वाहन से टकराकर 2 साल के भालू की मौत, अधिकारी ने बताई बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/23c52e1bf722ee6c84a1329dc2ef1608_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Bear Died in Chittorgarh: राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में मुकुंद्रा हिल बाघ संरक्षित क्षेत्र के पास एक वाहन की चपेट में आने से 2 साल के भालू (Bear) की मौत हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात को जिले में रावतभाटा वन क्षेत्र में दीपुरा गांव के पास रावतभाआ-रामगंज मंडी लिंक रोड के निकट ये घटना घटी. अधिकारी ने बताया कि खून से सना एक भालू मृत मिला. रावतभाटा में पशुचिकित्सकों के एक दल ने उसका पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार भालू के शव को दफना दिया गया. उसके सिर में चोट थी और निचले जबड़े में फ्रैक्चर था.
मृत मिला था भालू
मुख्य वन संरक्षक एसआर यादव ने बताया कि, सोमवार सुबह मृत भालू मिला था. मेडिकल टीम के डॉ सुनील शाब्दे ने बताया कि ये 2 साल की मादा भालू थी और उसके सिर में गहरी चोट थी साथ ही निचले जबड़े में फ्रैक्चर था. उन्होंने इसे दुर्घटनावश मौत करार देते हुए कहा कि संभावना है कि किसी अज्ञात वाहन से टकराकर मौके पर ही इस भालू की मौत हो गई.
अक्सर जानवरों की हो जाती है मौत
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एक पशु प्रेमी ने बताया कि सड़क हादसों में अक्सर जानवरों की जान चली जाती है क्योंकि बाघ सरंक्षित क्षेत्र की चारदीवारी पूरी तरह बनाई नहीं गई है. चारदीवारी बनने के बाद इस तरह के हादसों पर रोक लग सकेगी.
ये भी पढ़ें:
Ranthambore Tiger Park में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे Akshay Kumar, गाय को खिलाया चारा, देखें- VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)