Rajasthan Udaan Scheme: राजस्थान सरकार के कार्यकाल को तीन साल पूरे हो गए है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास से आई एम शक्ति उड़ान योजना, जागृति-बैक टू वर्क योजना और चार जिलों में नव निर्मित सखी केंद्रों का शुभारंभ किया. जिसमें झुंझुनू, चुरू, बूंदी और हनुमानगढ़ शामिल है.


उड़ान योजना में नहीं होगी धन की कमी


इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में राजस्थान की करीब 1.2 करोड़ महिलाएं इस योजना का लाभ उठाएंगी. वहीं सीएम ने ये भी आश्वासन दिया कि उड़ान योजना में धन की कोई कमी नहीं होगी.


क्या है उड़ान योजना?


दरअसल महिलाओं से संबंधित बीमारियों में से 60% मासिक धर्म की स्वच्छता का पालन ना करने के कारण होती हैं. इसलिए महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए उड़ान योजना शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत सभी महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन दिए जाएंगे. इस योजना में पहले सिर्फ स्कूल की छात्राओं को लाभ मिलता लेकिन इब इसका लाभ राज्य की महिलाएं भी उठा पाएंगी. इस योजना के तहत राज्य में किशोरियों और महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन का यूज करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी गरिमा, सुरक्षा और मासिक धर्म से संबंधित जागरूकता लाने के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.


कैसे करें अप्लाई


जानकारी के अनुसार इस योजना में कोई आवेदन प्रकिया नहीं है बल्कि इसके तहत कोई भी महिला निशुल्क सैनिटरी नैपकिन राज्य के किसी भी स्कूल कॉलेज और  आंगनवाड़ी केंद्रों से ले सकती हैं. जहां उन्हें ये सैनिटरी नैपकिन फ्री में दिया जाएगा. सरकार ने ये योजना खासतौर पर गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए शुरू की गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण और संकोच वर्ष सैनिटरी नैपकिन खरीदने में असमर्थ होते हैं ऐसी महिलाएं निसंकोच इन केंद्रों में जाकर मुक्त सेनेटरी नैपकिन पा सकते हैं.


जानें किसे मिलेगा लाभ


बता दें कि इस योजना के पहले चरण में विभाग को 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इस योजना के पहले चरण में 28-30 लाख महिलाएं को लाभ होगा और मार्च से शुरू होने वाले अगले चरण में उड़ान योजना से कुल 1.20 करोड़ महिलाएं को लाभ मिलेगा. पूरे देश में इतने बड़े पैमाने पर राजस्थान की ये अनूठी पहल है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan NEET UG Counselling 2021: राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2021 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करें चेक


Happy New Year 2022 Wishes: भोजपुरी में ऐसे दें नए साल की बधाईं, मैसेज से ही कुछ इस तरह से कहें Happy New Year