Udaipur News: उदयपुर एसीबी ने गुजरात के दो हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ा, 1.10 लाख रुपये रिश्वत लेकर हो रहे थे फरार
राजस्थान के उदयपुर एसीबी ने रविवार शाम को गुजरात पुलिस को रिश्वत लेते पकड़ा है. इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें एसीबी के अधिकारी आरोपी को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर एसीबी ने रविवार शाम को एक फिल्मी स्टाइल में रिश्वत पर कार्रवाई को अंजाम दिया. खास बात यह है कि रिश्वत के इस मामले में गुजरात के दो हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. फिल्मी स्टाइल में इसलिए क्योंकि दोनों आरोपी रिश्वत राशि 1.10 लाख रुपये लेकर भाग रहे थे. जिस पर एसीबी की टीम ने इन्हें दबोच लिया. इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एसीबी के अधिकारी आरोपी को दबोचे हुए दिखाई दे रहे थे.
शराब व्यवसाय से मांग रहे थे 2 लाख रुपये
एसीबी एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि, गुजरात के गांधीनगर स्थिति रखियाल पुलिस थाने में शराब तस्करी से संबंधित मुकदमा दर्ज है. दर्ज प्रकरण में परिवादी का नाम हटाने की एवज में रखियाल थाने के हेड कांस्टेबल महेश भाई चौधरी और भरत भाई पटेल ने 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. रिश्वत को लेकर लगातार परेशान कर रहे थे. इस पर परिवादी शराब व्यवसायी ने एसीबी में शिकायत की. जिस पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट ने शिकायत का सत्यापन किया और ट्रेप कार्रवाई की.
एसीबी को देख भागे हेड कांस्टेबल
एसीबी एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि सत्यापन होने के बाद ट्रेप कार्रवाई आयोजित की गई. एसीबी की टीम पहले से ट्रेप स्थान पहुंची थी. इस मामले में 2 लाख रुपये की मांग की गई थी, लेकिन जोड़-तोड़ करते हुए 1.10 पर बात बनी. व्यापारी ने 1.10 लाख रुपये जैसे ही दिए, पहले से तैनात एसीबी की टीम दोनों हेड कांस्टेबल की तरफ बढ़ी तो दोनों को शक होने पर वहां से भागे. एसीबी ने पीछा कर कुछ ही दूर दोनों को दबोच लिया.