Rajasthan: घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद बना ये शहर, टूरिस्ट्स ने तोड़ा 14 सालों का रिकॉर्ड
राजस्थान की झीलों की नगरी पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनती जा रही है. इस बार जनवरी में यहां इतने पर्यटक आए जिसने 14 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जनवरी में 1.94 लाख पर्यटक उदयपुर घूमने आए हैं.
Udaipur Tourism News: झीलों की नगरी उदयपुर अब हर एक की पसंदीदा जगह बनती जा रही है. यहां हर माह रिकॉर्डतोड़ पर्यटक आ रहे हैं. लेकिन इस बार तो जनवरी में इतने पर्यटक आए जिससे 14 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. यहीं नहीं जनवरी में ही कोरोना के बाद पहली बार पर्यटकों की रिकॉर्ड एंट्री हुई है. यानी देखा जाए तो भारत देश में अब विदेशी मेहमानों को कोरोना का डर नहीं रह गया है.
यहां आने वाले पर्यटक आराम से बिना मास्क के घूम रहे हैं और सुंदरता का आंनद ले रहे हैं. यहां अमेरिका, यूके, फ्रांस के साथ इजराइल से भी पर्यटक आ रहे हैं. पर्यटन विभाग से जारी आकड़ों के अनुसार इस बार जनवरी में 1.94 लाख पर्यटक उदयपुर घूमने आए हैं. इससे पिछले 14 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है.
कोरोना के बाद पहली बार इतने पर्यटक
उदयपुर घूमने आ रहे लोगों में खास बात यह है कि इसमें 1.80 देशी है. कोरोना के बाद पहली बार 14 हजार से ज्यादा विदेशी पर्यटक आए हैं. उदयपुर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में कितना पसंद किया जा रहा है, यह इन आंकड़ों से साफ-साफ पता चल रहा है. साल 2022 के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से दिसम्बर तक हर माह 12 साल के रिकॉर्डतोड़ पर्यटक यहां आए हैं. जबकि जनवरी में पर्यटकों का जाता हुआ सीजन रहता है. दिसम्बर 22 में सीजन होने के कारण करीब सवा दो लाख पर्यटक आए थे.
मार्च में होगी पर्यटकों की बहार
मार्च में उदयपुर में बड़े फेस्टिवल आ रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे. इसमें सबसे खास तो मेवाड़ की होली है जिसे खेलने के लिए ज्यादातर विदेशी मेहमान आते हैं. इसके साथ ही जी-20 सम्मेलन भी है जिसमें कई देशों से अधिकारी आएंगे. साथ ही मार्च के अंतिम सप्ताह में मेवाड़ फेस्टिवल है जिसमें कई बड़े आयोजन होते है और पर्यटक इसमें शामिल होने के लिए आते हैं. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि आंकड़े खुद बता रहे हैं कि उदयपुर शहर को कितना पसंद किया जा रहा है. यहां लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. विभाग और प्रशासन की तरफ से भी लगातार पर्यटकों की सुविधाओं के लिए विकास के काम किए जा रहे हैं.