Gulab Chand Kataria Oath: गुलाब चंद कटारिया ने आज गुवाहटी में असम के 31वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. उन्हें असम के चीफ जस्टिस संदीप मेहता ने शपथ दिलाई. इसमें असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा भी शामिल रहे, जिन्होंने शपथ से पहले महामहिम गुलाब चंद कटारिया का स्वागत किया. 


राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का मेवाड़ और बीजेपी पार्टी से लंबे समय से जुड़वा रहा. इसी कारण उनके शपथ ग्रहण समारोह को उदयपुर बीजेपी कार्यालय में लाइव देखा गया, जिसमें शहर के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुड़े. शपथ ग्रहण 11 बजे से शुरू हुआ लेकिन बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता सुबह से ही आना शुरू हो गई. 


अधिकारियों ने किया स्वागत
बता दें कि राज्यपाल कटारिया 21 फरवरी मंगलवार को चार्टर प्लेन से उदयपुर से रवाना हुए थे. असम पहुंचने के बाद असम राज्य के अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे और गुलाब चंद कटारिया का स्वागत और सम्मान किया.


राजस्थान से 200 कार्यकर्ता पहुंचे
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के शपथ ग्रहण समारोह का उत्साह राजस्थान में दिखा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम को ही अलग-अलग जिलों से करीब 200 कार्यकर्ता असम के लिए रवाना हुए. फिर बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.


विदाई समारोह में कटारिया ने दी थी नसीहत
गुलाब चंद कटारिया ने विदाई समारोह के दौरान कहा था कि जीत हार होती रहेगी. विधानसभा चुनाव में टिकट पाना उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि विचारधारा की जीत को प्राथमिकता देनी चाहिए. पद और कद के लिए दुल्लती मारने का स्वभाव सदा गर्त में ले जाता है. पार्टी में कार्यकर्ता देश सेवा, राष्ट्र प्रथम के भाव को सबसे ऊपर रखें. कटारिया ने कार्यक्रम में बीजेपी के पुराने नेताओं की तपस्या और बलिदान का जिक्र किया.


ये भी पढ़ें


Sanjeevani Scam: गरीबों का पैसा वापस दिलवाने के लिए आगे क्यों नहीं आते? गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत को घेरा