Rajasthan Weather News: राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले को भीषण गर्मी की मार से थोड़ी राहत मिली है. जिले के रावतभाटा कस्बे में लगभग एक घंटे तक बारिश हुई. वहीं बात करें उदयपुर की तो यहां बारिश नहीं हुई. जिले का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शाम के समय बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली. मौसम विभाग ने अब आने वाले दो दिनों में बारिश की चेतावनी दी है. उदयपुर वासी बारिश का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


चित्तौड़गढ़ में बारिश से सड़कें जलमग्न, दुकानों में घुसा पानी
चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा कस्बे में गर्मी से राहत देने वाली तेज बारिश हुई. करीब एक घंटे तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने मौसम ठंडा हो गया. वहीं दूसरी तरफ बारिश से रावतभाटा की सड़कें जलमग्न हो गई. दुकानों में भी पानी घुस गया. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों ने अधिकारियों से पानी की निकासी की व्यवस्था की मांग की है. वहीं बारिश के कारण कस्बे की बिजली भी काफी घंटे तक गुल रही.  


उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की तरफ से उदयपुर में 22 और 23 जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है. वहीं 24 और 25 जून को भारी बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. 


इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
राजस्थान के भरतपुर, अलवर, जयपुर और दौसा जिले में मौसम विभाग ने तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बीकानेर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 26 से 28 जून के बीच मानसून की एंट्री हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: Monsoon 2024: एमपी में मानसून की एंट्री से झमाझम बरसे बादल, जानें राजस्थान में कब होगी बरसात