Rajasthan News: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से प्रदेश में कई जगह और कई विभागों के अधिकारियों को ट्रैप किया जा रहा है. कार्रवाई होती है और सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया जाता है. इसी प्रोसेस से एसीबी आगे बढ़ती है, लेकिन उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में हुई उद्यपजर एसीबी की एक कार्रवाई पूरे प्रदेश में चर्चाओं का विषय बन गई है. चर्चा भी के पीछे है एक वीडियो जो सीसीटीवी फुटेज है. इसमें एसीबी ने चित्तौड़गढ़ में एक एसआई को रिश्वत लेते ट्रेप किया.  कार्रवाई के दौरान एक कांस्टेबल ने आरोपी एसआई को जमकर थप्पड़ मार दिया. इसी थप्पड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 


यह हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा हैं कि एसीबी की तरफ से कार्रवाई चल रही है. 41 सैकंड का यह वीडियो कोतवाली थाने के बाहर लगे हुए कैमड़े से रिकॉड किया हुआ है. इसी कोतवाली थाने में तैनात प्रशिक्षु एसआई को ट्रेप किया. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी गेट के को पास खड़ी है. दो पुलिसकर्मी और चेक्स शर्ट पहने एसीबी का कांस्टेबल बाहर आते हैं. कागजी कार्रवाई पर चर्चा करते हैं. इतने में एक पुलिसकर्मी एसआई को हाथ पकड़ थाने के बाहर से अंदर लाता दिखाई देता हैं. उसी दौरान कांस्टेबल बाहर जाता है और एसआई को थप्पड़ जड़ देता हैं. फिर अंदर धक्का देता है. सीसीटीवी में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो जाती है. वीडियो पुलिस मुख्यालय पहुंचता हैं और मामले में जांच शुरू हो जाती है.


3000 रुपए के साथ ट्रेप हुआ था एएसआई
दरअसल ट्रैप का यह मामला 4 अप्रैल का है. एसीबी की स्पेशल यूनिट ने चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाने में तैनात एसआई राम सिंह गुर्जर को 3000 रुपए केते ट्रेप किया था. चित्तौड़गढ़ के गांधी नगर निवासी एक महिला से एसआई ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. महिला के पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. इसकी पत्रावली कोर्ट में जल्द पेश करने की एवज में राशि मांगी गई थी. एसीबी सत्यापन में कहा है कि सआई को 3 हजार  लेते हुए एसीबी ने ट्रेप किया. एसीबी एएसपी और जांच अधिकारी उमेश ओझा ने बताया कि एसआई राम सिंह गुर्जर को ट्रेप किया था. वीडियो क्लिप है जिसकी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: भरतपुर के शिक्षा पदाधिकारी पर ACB ने कसा शिकंजा, रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार