Udaipur News: राजस्थान में रविवार को नौ माह बाद एक बार फिर वीकेंड कर्फ्यू रहा, जिसमें हुई कोरोना की जांचों में 9669 केस सामने आए और छह लोगों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश में अब 63405 एक्टिव केस हैं. इधर 4 जिले ऐसे हैं, जिसमें लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है. यहां 700 से ज्यादा ही केस आ रहे हैं, शेष में 500 से काफी कम है. रविवार को हनुमानगढ़ ऐसा जिला रहा जिसमें एक भी संक्रमित नहीं पाया गया. यहां पर 1057 एक्टिव केस हैं. कर्फ्यू की बात करें तो कर्फ्यू शांतिपूर्ण रहा. कहीं पर भी बड़ी घटना या वारदात सामने नहीं आई. कुछ लोग ऐसे थे जो बेवजह घर से बाहर निकले, जिनपर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की.


कोरोना के मामले स्थिर


पांच दिन से कोरोना स्थिर है, केस जरूर ज्यादा आ रहे हैं लेकिन वह स्थिर है, जो कि ज्यादा नहीं बढ़ रहे हैं. 11 जनवरी को 6366 केस आए थे, इसके बाद 12 जनवरी को ब्लास्ट हुआ और 9488 संक्रमित मिले. इसके बाद लगातार 9500-10000 तक संक्रमित आ रहे हैं, केसेज ना कम हुए और ना ज्यादा.


चार सबसे ज्यादा संक्रमित जिले


प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित 4 जिले हैं जिनमें काफी संख्या में पॉजिटिव आ रहे हैं. इसमें जयपुर, अलवर, जोधपुर और उदयपुर है. जयपुर में रविवार को 1871 केस आए, यहां एक्टिव केस 20127 है. इसी प्रकार अलवर में रविवार को 1026 केस आए और एक्टिव केस 5419 है, जोधपुर में रविवार को 909 केस आए हैं, उदयपुर में रविवार को 734 केस आए हैं और यहां एक्टिव केस 3668 है.


ये भी पढ़ें-


Jodhpur Corona News: जोधपुर में कोरोना मरीजों के लिए बड़ी राहत, स्वास्थ्य विभाग ने की ये व्यवस्था


Bharti Singh Weight Loss: प्रेग्नेंसी के पहले ऐसे घटाया कॉमेडियन ने वजन, अपनाया ये आसान तरीका