एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan: सरकार बदलते ही उदयपुर डेयरी संघ के चेयरमैन BJP में शामिल, बरसों बाद कांग्रेस को मिली थी बोर्ड की अध्यक्षता
Udaipur: राजस्थान में सरकार बदलते ही उदयपुर डेयरी संघ में भी राजनीति परिवर्तन दिखने लगा है. बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही उदयपुर डेयरी संघ के कांग्रेस समर्थित चेयरमैन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
Rajasthan News: राजनीति में सियासी उलटफेर होते रहते हैं. इसमें दल बदल की भी राजनीति चलती रहती है, लेकिन राजस्थान के मेवाड़ (Mewar) में एक चौंकाने वाली राजनीतिक घटना हुई है. कांग्रेस (Congress) ने सालों राजनीतिक लड़ाई लड़ने के बाद उदयपुर में एक बोर्ड के चेयरमैन पद पर जीत हासिल की थी, लेकिन अब इस बोर्ड के चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. इस बोर्ड के चेयरमैन के दल बदलते ही सियासी गलियारे में इसकी चर्चा तेज हो गई है.
दरअसल जिस बोर्ड की हम बाद कर रहे हैं वह डेयरी संघ है, जो सीधा किसानों से जुड़ा हुआ है. इस बोर्ड पर पिछले कई सालों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था. इस बोर्ड में लंबे समय से चेयरमैन बीजेपी की गीता पटेल थीं. बीजेपी के इस बोर्ड को गिराने के लिए कांग्रेस ने कई सियासी दांव चले और वह कामयाब रही. इसके बाद कांग्रेस ने अपना बोर्ड बनाया, जिसके चेयरमैन डालचंद डांगी बने.
जिला परिषद, नगर निगम पर भी बीजेपी का कब्जा
बता दें कांग्रेस ने नौ महीने पहले ही अपना बोर्ड बनाया था, लेकिन अब इसके चेयरमैन ही बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चेयरमैन डालू डांगी ने बड़ी सादड़ी विधायक सहकारिता मंत्री गौतम दक की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए. इसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा होने लगी. वहीं उदयपुर जिले में राजनीतिक बोर्ड की बाद करें तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण जिला परिषद और नगर निगम है. नगर निगम ने पिछले 6 बार यानी करीब 30 सालों से बीजेपी का कब्जा है. वहीं जिला परिषद में भी बीजेपी का ही कब्जा है. यहीं नहीं 8 विधायकों में से 6 बीजेपी के और 2 कांग्रेस के हैं. बीजेपी ने उदयपुर जिले में हर तरफ से पकड़ मजबूत कर रखा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion