Rajasthan News: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश हो, जानें- किसने की ये मांग?
Udaipur News: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. ऐसे के उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग उठी है.
![Rajasthan News: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश हो, जानें- किसने की ये मांग? Rajasthan udaipur Demand for public holiday day on ram mandir Pran Pratistha program ann Rajasthan News: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश हो, जानें- किसने की ये मांग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/0aa944d569315cee2c89993338f43f131703695351823694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Pran Pratishtha Program: पूरा देश अभी 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है, क्योंकि इस दिन अयोध्या में भगवान राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. देश सहित दुनिया की नजरे अयोध्या पर होगी. इसके लिए देश के हर हिस्से में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने के शुरुआत भी होने वाली है. ऐसे के उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग उठी है जिसे ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल तक पहुंचाई है. जानिए किसने रखी मांग और क्या कहा.
यह मांग अखिल भारतीय साहित्य परिषद के साहित्यकारों ने यह मांग उठाई है. उन्होंने बांसवाड़ा कलेक्टर की मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम का ज्ञापन सौंपा और अपनी मांग रखी है. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 500 वर्षों से भी अधिक के अत्यंत कष्टप्रद एवं दीर्घकालिक संघर्ष एवं न्यायिक प्रक्रिया के उपरांत भारत राष्ट्र के जन-जन की आस्था के केंद्र, समस्त शासन प्रणालियों के आदर्श भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप को 22 जनवरी को गर्भगृह में विराजमान किया जा रहा है.
अयोध्या जाने के लिए कई राज्यों से विशेष ट्रेनें भी चलेगी
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के साहित्यकारों ने कहा कि यह अलौकिक दृश्य कोटि-कोटि भारतीयों और सनातन संस्कृति के शुभचिंतकों के लिए गौरवपूर्ण एवं भाव विह्वल करने वाला होगा. यह दिवस भारत के सभी समाजों के लिए दीपावली एवं होली के समान ही परम उल्लास और उत्साह का दिवस है. इस दिन समस्त सनातन धर्मावलंबी अपने अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम करेंगे. अयोध्या जाने के लिए कई राज्यों से विशेष ट्रेनें भी चलेगी.
यह रखी ज्ञापन में मांग
साहित्यकारों ने कहा कि हमारे संगठन की मांग है कि जनमानस की आस्था और भावनाओं का सम्मान करते हुए. जन-जन को इस मंगल घडी का साक्षी बनने के लिए 22 जनवरी को अत्यावश्यक सेवाओं के अतिरिक्त प्रदेश की समस्त राजकीय-अर्ध राजकीय संस्थाओं, बैंक आदि के लिए राजकीय अवकाश घोषित किया जाए. ताकि अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो सके.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में पर्यटकों के लिए बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम, नवनिर्वाचित विधायक के लिए बनी चुनौती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)