Rajasthan News: उदयपुर के अर्थ ग्रुप के सीईओ और डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर दिव्यांग डॉ. अरविंदर सिंह ने अमेरिकन क्रन्च बैस रैंकिंग में हॉलीवुड हीरो और मार्क जकरबर्ग को पछाड़ दिया है. वह विश्व के प्रतिष्ठित और चर्चित लोगों के बीच में 1 सितंबर को टॉप 100 की रैंकिंग में आते हुए 82 नंबर पर आ गए हैं. इस तरह से डॉ. सिंह ने उदयपुर, राजस्थान और भारत का गौरव अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर बढ़ाया. डॉ. सिंह अभी 7 सितंबर को ब्रिटिश पार्लियामेंट से भी अवार्ड प्राप्त करेंगे.

क्या है क्रन्च बेस?
डॉ. अरविंदर सिंह ने बताया कि रैंकिंग प्रसिद्ध फिल्म टाइटैनिक के हीरो लियोनार्डो डी कैपरियो से भी 3 पायदान ऊपर है. लियोनार् नकी रैंक 85 और फेसबुक के मार्क जकरबर्ग अभी 96 रैंक पर है. इस क्रन्चबैस के लगभग 8 करोड़ यूजर हैं. यह रैंकिंग व्यक्तिगत और बिज़नेस रेप्यूटेशन, ऑनलाइन लिंक्स, प्रतिभा जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर प्रदान की जाती है. यह रैंकिंग डायनामिक है और समय के अनुसार निरंतर बदलती रहती है. इस क्रंचबेस प्लेटफार्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सैम अल्तमान नंबर 1 और एलन मस्क 18 वीं रैंक पर है.

डबल वर्ल्ड रिकॉर्डधारी है अरविंद सिंह
डॉ. अरविंदर सिंह भारत के अकेले डॉक्टर जिन्होंने आईआईएम से गोल्ड मेडल प्राप्त किया. मालदीव में स्कूबा डाइविंग करने वाले पहले दिव्यांग. अर्थ ग्रुप की स्थापना तथा विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार मिल चुके है. इन्हीं पुरस्कारों ने इस रैंकिंग में अहम भूमिका निभाई. उनका कार्य न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में सराहा गया है.


डॉ. अरविंदर सिंह की यह कामयाबी उनके प्रतिभा, मेहनत, संघर्ष और उनके क्षेत्र में किए गए योगदान का सीधा परिणाम है. इसके अलावा दिव्यांग होते हुए भी कई उपलब्धियां हासिल की हुई है.


ये भी पढ़ें: Kota News: मंत्री शांति धारीवाल ने चंबल रिवर फ्रंट का लिया जायजा, 12 सितंबर को जनता को समर्पित करेंगे सीएम गहलोत