Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार रिपीट करने के लिए लगातार मेवाड़ और वागड़ के दौरे जर रहे हैं. बीजेपी का गढ़ मेवाड़ और आदिवासियों का स्थान वागड़ में अभी कांग्रेस की पकड़ कमजोर है. इसलिए करोड़ो रुपए की सौगातें दी जा ही है. मंगलवार शाम तक सीएम गहलोत बांसवाड़ा के बाद उदयपुर दौरे पर ही रहें. जिसमें शिक्षा सहित अन्य विकास कार्यों के लिए उन्होंने करोड़ों रुपये के शिलान्यास किया. 


बांसवाड़ा जिले में दी यह सौगात
बरसों से जिले बागीदौरा-आनंदपुरी को जोड़ने के लिए अनास नदीं पर पुल बनने की मांग मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सागडूंगरी से बोरखांडी पुलिया के शिलान्यास के साथ पूरी हुई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को साग डूंगरी के पास स्थित अनास नदी पर 45 करोड़ की लागत से बनने वाले पुलिया का शिलान्यास किया और इसके साथ ही सभा को संबोधित किया. वहीं गहलोत ने स्थानीय विधायक और जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया की मांग को पूरा करते हुए बागीदौरा में 100 बिस्तर की क्षमता वाला हॉस्पिटल सुविधा की घोषणा भी की.  बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानगढ़ धाम पर विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. 


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में अभी सक्रिय रहेगा मानसून, इन जिलों में अगले 4-5 दिनों तक होगी भारी बरसात


उदयपुर को दी यह सौगात
दरअसल, उदयपुर में कांग्रेस की मजबूत सीटों में से एक वल्लभनगर विधानसभा सीट है. यहां पहले दिवंगत गजेंद्र सिंह शक्तावत थे, उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत में विजय प्राप्त की. अब सरकार ने यहां घोषणाओं का भंडार खोल दिया है. बांसवाड़ा के बाद सीएम गहलोत वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भिंडर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर जिले के भींडर में 22 करोड़ 23 लाख रुपये के चार विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ), वल्लभनगर में बालकों और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास भवन का 8.83 करोड़ की लागत से निर्माण होगा. लगभग 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय भवन कुराबड़ और 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले श्री गजेन्द्र सिंह शक्तावत राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन भीडर का शिलान्यास किया. इसके साथ उन्होंने सीएचसी मेनार के विस्तार कार्य का शिलान्यास किया, यहां 4.40 करोड़ रुपये के कार्य होंगे. इससे 30 बेड्स की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.


दिवंगत कन्हैयालाल के पुत्रों से की मुलाकात
उदयपुर की नृशंस घटना में दिवंगत हुए कन्हैयालाल तेली के दोनों पुत्रों ने सर्किट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने सरकारी नौकरी दिए जाने पर आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने दोनों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है. दोषियों को उनके किए कृत्यों की सख्त से सख्त सजा मिलेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में आमजनों की परेशानियों को भी सुना और उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के निर्देश दिए.


Petrol-Diesel Price Today: आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत, यहां करें चेक