sUdaipur Fire: उदयपुर में प्लास्टिक कट्टे के गोदाम में शनिवार शाम आग (Fire) लगने से हड़कंप मच गया. घटना सवीना थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी से सटी रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया. चश्मदीदों के मुताबिक 30 फीट से ज्यादा ऊंची लपटें उठने लगी और 100 फीट से ज्यादा काला धुआं हवा में दिखाई दिया. गनीमत रही कि घटना के समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को अगलगी की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे 4 फायर बिग्रेड के वाहनों को आग पर काबू पाने में 40 मिनट लग गया. आपको बता दें कि इसी गोदाम में करीब 5 महीने पहले भी आग लग चुकी थी.
प्लास्टिक कट्टे के गोदाम में दूसरी बार लगी भयानक आग
असिस्टेंट फायर अधिकारी शिवराम ने बताया कि शाम करीब 5 बजे आग लगने की सूचना मिली. घटना स्थल के पास फौरन दमकल को मौके पर बुला लिया. दमकल ने मशक्त के बाद करीब 40 मिनट में आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि इसी गोदाम में करीब 5 माह पहले भी आग लगी थी. आाग लगने के बाद कुछ सामान को गोदाम मालिक कांतिलाल ने हटा दिया था और कुछ को नहीं हटा पाए थे. इसके पीछे कारण था कि गोदाम में 10 फीट की दीवार खड़ी कर टीन शेड लगाया गया था. दरवाजे में जेसीबी के नहीं घुसने पर गोदाम को खाली करने के लिए वेल्डिंग से टीन शेड काटने का काम चल रहा था. इस दौरान स्पार्क हुआ और प्लास्टिक के कट्टों ने आग पकड़ ली. कारीगर के हटने के बाद आग भीषण हो गई.
ये भी पढ़ें: