Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) दुष्कर्म में लगातार बढ़ते मामलों के बारे में हम जानते हैं और कोर्ट द्वारा दुष्कर्म के दोषियों को सजा भी सुनाई जा रही है. लेकिन इस बार उदयपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें जिस 19 साल की युवती ने थाने में अपने साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट दी और कोर्ट में 164 के बयान में भी दुष्कर्म होना बताया उसे अब जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा.


बता दें कि जब युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी तब वह नाबालिग थी और होटल में अपने साथ कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवक द्वारा दुष्कर्म करना बताया था. वहीं बाद में हुई मुख्य गवाही में युवती ने बयान पलट दिए और कहा कि पुलिस के दबाव में यह बयान दिया था.


कोर्ट के बयान में युवती ने ये कहा था


युवती ने शहर के अम्बामाता थाने में अपने साथ दुष्कर्म होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो मजिस्ट्रेट के सामने उसने बयान दिए. लड़की ने कहा कि "करीब दो वर्ष पूर्व युवक नवीन और मैं चांदपोल रहते थे, उसके बाद एक दिन बोला कि कुछ काम है तो होटल में बुलाया. वह समय दोपहर हो रही थी. जब वह वहां गई तो उसने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे उसे बेहोशी आ गई. जब वह उठी तो उसके कपड़े अजीब अस्त-व्यस्त हो रहे थे तो उसने पूछा कि क्या कर दिया तो बोला देख विडियो भी बनाया है और फोटो भी खींची है. ये सब वायरल कर दूंगा, अगर तुने किसी को घर पर बताया. उसके बाद काफी डरने से घर पर कुछ नहीं बताया. यह घटना जनवरी 2021 की है.


वहीं लड़की ने अभी पिछले साल 2 मई को घर आकर गेट बजाया, गेट पर लातें मारीं और पापा को फोन पर धमकाया, साथ ही गाली गलौच भी की. बाद में युवक घर के बाहर तीन लोगों के साथ आया और कह रहा था तुझे उठाकर ले जाउंगा, तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा. विडियो फोटो वायरल कर दूंगा. लड़की ने आरोप लगाया था कि उसने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, उसका रेप किया.


Rajasthan: 'पधारो आईआईटी ओपन हाउस' में उमड़ा जनसैलाब, जानें- क्यों खास है यह कार्यक्रम


इसलिए युवती को हुई सजा


एसपीपी चेतन पूरी गोस्वामी ने बताया कि पोक्सो कोर्ट ने युवती को 3 माह कैद की सजा सुनाई है. इसके पीछे कारण था कि उसने कोर्ट के सामने मुख्य गवाही के दौरान अपने बयान बदल दिए. मजिस्ट्रेट के सामने हुए 164 के बयान में उसने दुष्कर्म होना बताया लेकिन मुख्य गवाही में पुलिस पर बात डाल दी. यहां पर युवती ने कहा कि पुलिस ने दबाव में लेकर बयान करवाए थे.


Rajasthan News: प्रधान के घर मोबाइल चार्जर की चोरी, ढूंढने में जुटा पूरा थाना; 125 CCTV खंगाले तब जाकर हुई गिरफ्तारी