Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) अपनी खूबसूरती से देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करती रहती है. यहां की झील, पहाड़, जंगल की सुंदरता और यहां की आओ भगत लोगों को खूब पसंद आती है. इसी वजह से इसकी खूबसूरती को देखने के लिए हर महीने पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में उदयपुर ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है. उदयपुर को दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर का खिताब मिला है. वहीं पहले नंबर पर मैक्सिको के ओहाका शहर का नाम है. यही नहीं देशभर से उदयपुर के साथ एक और शहर को चुना गया है, लेकिन वह 10वें पायदान पर है.

  


इस तरह से चुना गया उदयपुर शहर


ट्रेवल एंड लीजर की तरफ से जारी मार्किंग में पर्यटकों द्वारा सर्वे हुआ था, जिसमें पर्यटकों ने शहर के लैंडमार्क, कल्चर, फूड, शॉपिंग और साइट्स के आधार पर स्कोर दिए थे. इस सर्वे में उदयपुर शहर को 93.33 रीडर स्कोर मिला. इसी कारण उदयपुर दूसरे नंबर पर रहा. पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर ने इस सालभर अब तक कई खिताब जीते, लेकिन यह महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनियाभर के ज्यादातर ट्रेवलर इसी ट्रेवल एंड लीजर से जुड़े हैं और यहां हमें दूसरा नंबर प्राप्त हुआ है. इससे विश्व पटल पर हमारे शहर का और नाम होगा. जिससे पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने यह भी बताया कि, उदयपुर रॉयल्टी, टूर प्लानिंग, हॉस्पिटैलिटी, हेरिटेज, इतिहास आदि मानकों में आगे है. इन्हीं से लेकसिटी इंटरनेशनल टूरिज्म में टॉप पर है. 


डेस्टिनेशन वेडिंग में भी आगे है उदयपुर


उदयपुर टूरिज्म क्षेत्र में तो आगे बढ़ ही रहा है, लेकिन इसके साथ ही डेस्टिनेशन वेडिंग में भी अपना नाम कमा रहा है. यहां अंबानी की बेटी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक की शादी हो चुकी है. उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होने से सबसे बड़ा फायदा उदयपुर की टूरिज्म इंडस्ट्री को होगा. रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. साथ ही पर्यटन विभाग को तरफ से भी लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे पर्यटक आकर्षित होंगे.


यह है टॉप 10 शहरों को मिली जगह


इनमें नंबर एक पर ओहाका, मैक्सिको, उदयपुर, भारत, क्योटा जापान, उबूद, इंडोनेशिया, सेन मिगुएल डी, मैक्सिको, मैक्सिको सिटी, मैक्सिको, टोक्यो, जापान, इस्ताबुल, तुर्किये, बैंकॉक, थाईलैंड, मुंबई, भारत को नाम शामिल हैं.



इसे भी पढ़ें: Jodhpur News: सावन के महीने में भोले की शरण में दिखे पुलिस के जवान, पुलिस लाइन में किए भजन-कीर्तन