Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अहमदाबाद (Ahmedabad) से आगरा (Agra) जा रही श्रीनाथ ट्रावेल्स की बस को बलीचा बाईपास (Baleecha Bypass) पर नाकाबंदी के दौरान रोक कर तलाशी ली गई तो हर जगह चांदी से भरे हुए पार्सल मिले. बस चालक से पूछताछ में इसके ले जाने के किसी तरह के कागज नहीं मिले. गोवर्धन विलास (Goverdhan Villas Thana) थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चांदी को जब्त किया. जिसके बाद रातभर कार्रवाई चलती रही.


क्या बोली पुलिस?
पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार ने बताया कि थानाधिकारी चैल सिंह चौहान और टीम शनिवार रात्रि के समय बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी कर रहे थे. अहमदाबाद से आगरा जा रही श्रीनाथ ट्रेवल्स की स्लीपर बस को रोका और उसकी तलाशी ली. इस दौरान बस केबिन से करीब 105 अलग-अलग वजन के पार्सल से करीब 4 क्विंटल 50 किलोग्राम चांदी की सिल्लीयां और 7 क्विंटल 72 किलोग्राम चांदी के आभूषण मिले जिन्हें जब्त किये गये. बस चालक ने अपना नाम घेमर भाई देसाई पिता मगन भाई देशाई बताया, जिससे बस के अंदर स्लीपर केबिन और साईड डिग्गी में भरे पार्सल के बारे पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं.


Weather Forecast and Warning: दिल्ली सहित देश के इन राज्यों में फिर से झुलसाने लगी गर्मी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट


कहां देना था पार्सल?
चालक द्वारा कोई जवाब नहीं दे पाने पर पुलिस द्वारा जब्त उक्त डिग्गी में भारी मात्रा में पड़े पार्सल को खोला गया. खोलते ही पुलिस चौक गई क्योंकि हर पार्सल में भारी मात्रा में चांदी थी. फिर नियमानुसार धारा 102 में जब्त किया गया. उक्त चांदी के संबंध में बस चालक से पूछताछ की गई तो बताया की यह माल गुजरात के अहमदाबाद से भरा गया था. जिसको उदयपुर शहर, नाथद्वारा, जयपुर और आगरा में विभिन्न स्थानों पर देना था. प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है.


ये भी पढ़ें-


Temperature Report: शनिवार को बाड़मेर में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान, जानें- देश में कहा-कहां 42 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड हुआ पारा