उदयपुर:  राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) से  दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां अवैध संबंध होने के शक पर पति ने अपनी पत्नी और एक युवक की अपने घर के आंगन में रस्सी से बांधकर तब तक पिटाई की जब तक कि वे दोनों बेहोश नहीं हो गए. इसके बाद भी हैवान पति नहीं रूका और उसने कई घिनोनी हरकते भी की. इस दौरान सरपंच ने पुलिस को सूचना दे दी  जिसके बाद उदयपुर की पहाड़ा थाना पुलिस (Police) वहां पहुंची और युवक-महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.

 

लट्ठ-चाकू से की पिटाई, हाथ-पैर की हड्डियां टूटी

वहीं कनबई निवासी पूर्व सरपंच जीवन प्रकाश डोडियार ने बताया कि 30 वर्षीय मणिलाल मालीफला गांव के सरपंच रमणलाल के यहां ट्रैक्टर चलाने का काम करता है. मंगलवार को मणिलाल सीसी रोड निर्माण के लिए ट्रैक्टर से मटेरियल डाल रहा था. इस दौरान प्यास लगने पर मणिलाल गांव के कन्हैयालाल डामोर के घर पानी पीने चला गया. वहीं घर पर मौजूद महिला पानी लेने घर के अंदर चली गई. इसी दौरान महिला का पति कन्हैया लाल डामोर और उसका भाई धुला डामोर वहीं पहुंच गए और उन्होंने मणिलाल और महिला को घर के अंदर बंद कर दिया. इसके बाद अन्य लोगों को बुलाकर उन्होंने मणिलाल और कन्हैया लाल की पत्नी  को घर के बरामदे में लकड़ी के खंभे से रस्सी से बांध दिया. अन्य लोगों के साथ मिलकर कन्हैयालाल व उसके भाई धुला ने मणिलाल की लठ से खूब पीटाई. इस दौरान मणिलाल खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया. 


 

खून से लथपथ होने के बाद भी की घिनोनी हरकत

वहीं बेरहमी से की गई पिटाई के बाद युवक और महिला दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. युवक के शरीर के अलग-अलग हिस्से से खून बह रहा था. इसके बाद भी महिला का पति नहीं रुका. बेहोशी की हालत में ही उसका मुंडन कर दिया. इस दौरान कन्हैयालाल की पत्नी को भी बांधकर उसके साथ मारपीट की गई और उसके भी बाल काट दिए गए. इधर वर्तमान सरपंच रमणलाल भगोरा ने मामले की जानकारी मणिलाल के परिजनों को दी . जिस पर परिजनों ने पहाड़ा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मणिलाल को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाकर परिजनों के सुपुर्द किया. जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में उसे गुजरात लेकर चले गए. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार


वहीं घायल युवक के पिता जीवन प्रकाश ने बताया कि उसके पुत्र को लठ व चाकू से मारा गया है. लठ मारने से दो तीन जगह फ्रेक्चर हो गए हैं. चाकू से आंख के नीचे घाव हो गया है. घटना का वीडियो भी बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. वहीं पहाड़ा थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को छुड़ाया गया और थाने लाया गया था. फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर  मुकदमा दर्ज किया गया है और घायल महिला के पति कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.