Udaipur News: उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र में रविवार को हुई महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि पति ने हत्या कर खुद को पुलिस से बचाने के लिए लूट की साजिश रची. पहले पत्नी की गला दबा कर हत्या की और घर के अंदर से कुंडी लगाई. फिर घर के पीछे की दीवार तोड़कर बाहर निकल भाग गया. पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची तो साफ नहीं हो पाया कि मामला क्या है. फिर फोरेंसिक टीम प्रभारी अभय प्रताप सिंह को बुलाया गया. उन्होंने जांच की और पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की तब उसने हत्या की बात कबूली. हत्या के पीछे कारण था कि पति किसी अन्य महिला से बात करता था और पत्नी टोकती थी. इसी कारण हत्या कर दी.
थानाधिकारी फैली राम ने बताया कि जावड़ का रेला निवासी अंशिबाई मेघवाल की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे. पति सुंदरलाल मेघवाल से पूछा तो उसने कहा कि वह निजी फैक्ट्री में काम करता है और नाइट ड्यूटी पर गया हुआ था. सुबह पड़ोसी घर में गया तो पत्नी पलंग पर मृत अवस्था में लेटी थी और पास में 8 माह की बेटी रो रही थी. फिर पड़ोसी ने फोन किया तो घर पहुंचा.फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि कपड़े की पेटी घर से दूर खेत में पड़ी है और कपड़े बिखरे थे. वहीं कमरे की दीवार टूटी हुई है. जांच में सामने आया कि दीवार लूट की नियत से कोई बाहर से तोड़ता तो ईंटे अंदर की तरफ से गिरती जबकि ईंटे बाहर गिरी थी. यानी अंदर से दीवार तोड़ी गई. इसी आधार पर पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या कबूल की.
आरोपी पति ने कबूला जर्म
उसने बताया कि रात करीब 1 बजे के आस पास पत्नी के सोने के बाद रुमाल से गले में गांठ लगा कर मार दिया. पुलिस के पकड़े जाने के डर से मेरी पत्नि के गले से मंगलसूत्र, झुमके उतार कर कानों में पहनी बालिया खींचकर तोड़ी, अलमारी का सामान बिखेरे, ईटों की दीवार सरिये से तोड़ कर बाहर आकर भाग गया.
इसे भी पढ़ें :
Udaipur News: पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला पैंथर, लोग लेते रहे सेल्फी, जानिए फिर क्या हुआ