Udaipur News: उदयपुर में दिव्यांगों के लिए तैयार हुआ अंतरराष्ट्रीय स्तर का पैरा एकेडमी, जानिए क्या है इसकी खासियत
राजस्थान के उदयपुर में दिव्यांगों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैरा एकेडमी की शुरुआत की गई है. इसकी स्थापना 2019 में की गई थी, लेकिन कोरोना के कारण इनकी शुरुआत नहीं हो पाई थी.
Rajasthan News: राजस्थान सहित पूरे देश में शारीरिक अक्षमताओं को झेल रहे दिव्यांगों के लिए खुशखबरी आई है. उन्हें खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उदयपुर में राजस्थान की पहली पैरा एकेडमी बनकर तैयार हो गई है. जो आवासीय है. इस एकेडमी को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के आधार पर बनाया गया है. जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक और सुविधाए यहीं पर मिल जाए और जिससे वह अच्छे से खेल पाएं. यह एकेडमी उदयपुर शहर से 18 किलोमीटर दूर डबोक क्षेत्र में बनी है और यह इसी वर्ष शुरू हो जाएगी.
इन खेलों के होंगे ग्राउंड
यह एकेडमी करीब 27 बीघा यानी 5 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट में फैले बनी है. इसकी स्थापना वर्ष 2019 हो गई थी, लेकिन कोरोना के कारण शुरू नहीं हो पाई. इसे एक नारायण सेवा संस्थान द्वारा बनाया गया है जिसकी देशभर में संचालित 500 शाखाओं के माध्यम से विभिन्न राज्यों के निर्धन दिव्यांग को इस दिव्यांग खेल अकादमी से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल संस्थान के आवासीय और स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र के छात्र-छात्राओं को हर रोज निशुल्क खेल कोचिंग दी जा रही है. इन दिव्यांग प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए संस्थान ने हर खेल के लिए फुल टाइम कोच की भी व्यवस्था की है. इस एकेडमी में इंटरनेशनल मापदंडों में के आधार पर क्रिकेट ग्राउण्ड, लांग टेनिस, भाला फेंक, गोला फेंक, डिस्क थ्रो सहित एथलेटिक्स के खेलों के लिए यहां सुविधाएं होगी. संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एकेडमी खेल विशेषग्यो देखरेख और खेल मानकों के आधार ओर बनी है जिसका खिलाड़ियों को फायदा होगा.
उदयपुर में हो चुकी कई नेशनल प्रतियोगिता
उदयपुर में पैरा स्पोर्ट्स की कई प्रतियोगिताएं हो चुकी है. जैसे दो बार नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप हो चुकी है. इसके बाद ब्लाइंड क्रिकेट चैम्पियनशिप भी हुई है. अब इस एकेडमी से अन्य प्रतियोगिताओं के भी रास्ते खुल जाएंगे.
Bundi News: बूंदी में ग्रामीण ओलंपिक के दौरान पुलिस और युवाओं में झड़प, दो पुलिसकर्मी घायल