Udaipur News: अमेरिका के न्यूयॉर्क में दुनिया का सबसे छोटा हैंडबैग बना था. कह सकते हैं वह एकदम सूक्ष्म था. उसकी जब नीलामी हुई तो वह 54 लाख रुपए में बिका. अब इस हैंडबैग का रिकॉर्ड टूट टूट गया है. क्यों कि इससे भी छोटा शक्कर के दाने से भी सूक्ष्म सोने का हैंडबैग उदयपुर में बनकर तैयार हुआ है. इस हैंडबैग को बनाने वाले हैं अंतरराष्ट्रीय शिल्पकार डॉक्टर इकबाल सक्का. 


इकबाल सक्का ने 24 कैरेट सोने का यह सूक्ष्म हैंडबैग बनाया है, जिसका नाम है तिरंगा हैंडबैग. खास बात यह है कि डॉक्टर इकबाल सक्का ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और हैंडबैग की नीलामी का निवेदन किया है. जिसकी राशि बाढ़ राहत कोष में देने की मांग की है. जानते हैं क्या है तिरंगा भेज और कैसे बना.


शक्कर के दाने से भी छोटा है तिरंगा बैग
अंतरराष्ट्रीय शिल्पकार डॉक्टर इकबाल सक्का ने बताया कि 24 कैरेट सोने का मात्र जीरो प्वाइंट 02 इंच से भी कम शक्कर के दाने से भी छोटा सोने का तिरंगा बैग बनाया है जो दुनिया का सबसे छोटा हैंडबैग है. इससे पहले जो बना, जिसका रिकार्ड तोड़ा है, वह अमेरिका के न्यूयॉर्क में बना था. न्यूयॉर्क अमेरिका की कला समूह एमएसएचएफ द्वारा केमिकल फोटो पोलीमराइजेशन और जेल केस से विश्व का सबसे छोटा मात्र जीरो पॉइंट 03 इंच का बैग बनाया था. 


न्यूयॉर्क में इसकी नीलामी हुई थी जिसकी करीब 52 लाख रुपए राशि प्राप्त हुई थी. फिर मेरी भी इच्छा जगी कि कि इसकी नीलामी करवाई जाए. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र के निवेदन किया कि नीलामी के बाद जो भी राशि प्राप्त हो वह बाढ़ राहत कोष में जमा कर दी जाए. 


100 से ज्यादा रिकॉर्ड हैं सक्का के नाम
डॉ इकबाल सक्का लंबे समय से सोने की कई वस्तुएं बना रहे हैं. इन वस्तुओं पर उन्हें अब तक 100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड मिल चुके हैं. बड़ी बात तो यह है कि विश्व या देश स्तर पर कोई भी आयोजन हो, आपदा आए, स्पोर्ट्स टूर्नामेंट होते हैं, उस अवसर पर वह कभी ट्रॉफी तो कभी उस अवसर से जुड़ी वस्तुएं बनाते हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections 2023: बीजेपी के सबसे बड़े कार्यक्रम से राजे ने क्यों बनाई दूरी? पुरानी तस्वीर शेयर कर दी ये जानकारी