Udaipur News : अब उदयपुर में पिंजरे जैसी जीप से शेरों को देख सकेंगे करीब से, लॉयन सफारी की मिली मंजूरी
Udaipur Tourism: उदयपुर में पर्यटकों के लिए एक और रोमांच जुड़ने वाला है. यहां शहर के पास ही एक लायन सफारी शुरू होने जा रही है,जिसे पर्यटक पिंजरे जैसी बंद जीप में बैठ लॉयन को करीब से निहार पाएंगे.
Udaipur lion Safari: झीलों की नगरी उदयपुर जो कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी है. यह हर साल लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं. पर्यटकों का यहां ठहराव हो और ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए इसके लिए प्रशासन से कई नई नई एक्टिविटी भी करवाई जा रही है. ऐसे में उदयपुर में एक और रोमांच जुड़ने वाला है. यहां शहर के पास ही एक लॉयन सफारी शुरू होने जा रही है जिसे पर्यटक पिंजरे जैसी बंद जीप में बैठ लायन को करीब से निहार पाएंगे.
उदयपुर में यह लॉयन सफारी शहर के करीब बायोलॉजिकल पार्क के पास सज्जनगढ़ सेंचुरी में 125 बीघा क्षेत्र में बनेगी. मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर आरके जैन ने बताया कि शहर में लॉयन सफारी के लिए एक ले आउट प्लान तैयार कर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकर (सीजेडए) को भेजा गया था जिसमें कुछ आपत्तियां प्राप्त हुई थी. उनका निराकरण कर सीजेडए को भेज दिया गया.
करीब एक साल लगेगा समय
इसके बाद उदयपुर में लॉयन सफारी की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी गई. इसके लिए तैयार ले आउट प्लान जिसमें किस तरह से इसका निर्माण होगा. इससे संबंधित जानकारी का अनुमोदन भेजा गया है जिसकी स्वीकृति आना शेष है. अनुमति मिलते ही इसका काम शुरू हो जाएगा जिसे पूरा होने में करीब एक साल लगेगा.
1.25 करोड़ का बजटहो चुका है मंजूर
राजस्थान में लॉयन सफारी की बात करें तो अभी जयपुर में हैं. अब उदयपुर की यह दूसरी लॉयन सफारी होगी. सफारी के लिए 1.25 करोड़ का बजट भी मंजूर हो चुका है. सफारी के लिए बड़े-बड़े एनक्लॉजर बनाए जाएंगे जहां पर्यटकों को पिंजरेनुमा जीप में ले जाया जाएगा. पहले चरण में इस सफारी में तीन लॉयन को जोड़ों के रूप में रखा जाएगा और इन्हीं से कुनबा बढ़ाया जाएगा.
वहीं अभी वर्तमान स्थिति में उदयपुर में दो सफारी है. इसमें एक तो राजसमंद जिले में स्थित कुंभलगढ़ सेंचुरी में और दूसरी जयसमंद सेंचुरी में. यहां स्पेशल लेपर्ड को देखने के लिए पर्यटक आएंगे. वहीं अभी लायन का दीदार उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में होता है.