उदयपुर: इन दिनों तस्कर (Smugglers) पुष्पा फिल्म की तर्ज पर मादक पदार्थ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए जुगाड़बाजी कर रहे हैं ताकि पुलिस की आंखों में धूल झोंक सकें. कुछ इसमें कामयाब भी हो जाते हैं. लेकिन कुछ पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले में सामने आया. यहां तस्करों ने मादक पदार्थ की तस्करी के लिए जिस टेक्निक का इस्तेमाल किया उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल तस्करी के लिए पूरे मिनी ट्रक को ही बदल दिया. हालांकि तस्कर पुलिस की पैनी निगाह से बच नहीं पाया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 11 लाख रुपए का डोडा जब्त किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
मामले को लेकर आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि रात के समय थाने के सामने नाकाबन्दी चल रही थी. इस दौरान एक वाहन आता नजर आया. 407 वाहन के पास आने पर रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन को रोड के किनारे लगाया. वाहन के पास पहुंच कर देखा तो पीछे के भाग में मॉडिफाइड किया टैंकर लगा नजर आया. टैंकर के ऊपर से दोनों ओर काला ऑयल लगा हुआ दिखाई दिया. पहले तो लगा कि आयल का टैंकर है. फिर चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया जिस पर पुलिस को कुछ शक हुआ. इसके बाद टैंकर के ऊपर चढ़ कर देखने पर टैंकर के आगे की साइड में एक ढक्कन लगा हुआ मिला जिस पर ऊपर से लगा कर नट बॉल्ट कसे थे. पुलिस ने औजार से नट बॉल्ट को खोला और ढक्कन को हटा कर टैंकर के अन्दर देखा तो तेल नहीं प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए पाए गए.
वहीं टैंकर के अंदर भरे सभी कट्टे बाहर निकाले गए और कट्टों का वजन किया गया तो कुल 494 किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया जिसकी बाजार कीमत 11 लाख आंकी गई है वहीं ब्लैक में कीमत इससे कई ज्यादा है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर बाडमेर निवासी चालक जयराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे लगाया तस्करों ने दिमाग
पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि फल, खाद्य पदार्थ सहित अन्य वस्तुओं की आड़ में तस्करी करते आए हैं लेकिन पकड़ में आ जाते हैं. इस बार सोचा की तेल के टैंकर को कोई चैक नहीं करता है कि अंदर क्या है. इसलिए मिनी ट्रक यानी 407 के पीछे से लोडिंग हटाई और उसकी जगह आयल टैंकर फिट कर दिया. इसके लिए 15 दिन से ज्यादा लगे. यही नहीं टैंकर के बाहरी हिस्से में आयल भी लगा दिया जिससे किसी को शक ना हो.
ये भी पढ़ें