Udaipur News: झिलों की नगरी उदयपुर जिसकी खूबसूरती निहारने के लिए विश्वभर से हजारों की संख्या में हर साल पर्यटक यहां आते हैं. इस बार उदयपुर ने पर्यटकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पर्यटकों की इतनी संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि हिमालय के बाद लोगों को उदयपुर की अरावली की वादियां सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं.


इसी को लेकर उदयपुर में पर्यटन विभाग की तरफ से साल 2022 के पर्यटकों के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. हालांकि इस रिकॉर्ड में खुशी के साथ दुख भी छिपा हुआ है. क्योंकि इन आकडों ने दो रिकॉर्ड तोड़े हैं. पहला तो यह कि यहां इतिहास में पहली बार सबसे ज्यादा देशी पर्यटक आए, लेकिन दुख की बात ये है कि विदेशी पर्यटकों की संख्या गिरी है.


देशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी
पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़े उपलब्ध हैं, वो 2010 से लेकर 2022 तक के हैं. इसमें देशी पर्यटकों की बात करें, तो साल 2022 में उदयपुर में 14 लाख 77 हजार 970 पर्यटक पहुंचे हैं. जो अब तक का इतिहास है. इसमें भी दिसंबर ने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है, क्योंकि इस महीने में 2 लाख 28 हजार देशी पर्यटक यहां पहुंचे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक महीने में पर्यटकों की संख्या 2 लाख से ज्यादा पहुंची है. इससे पहले वर्ष 2021 ने दिसंबर में ही 1 लाख 80 हजार आए थे जो सबसे ज्यादा थे.


उदयपुर में विदेशी पर्यटकों की संख्या गिरी
अब बात करें विदेशी पर्यटकों की, तो इतिहास में पहली बार इतने कम पर्यटक उदयपुर पहुंचे हैं. साल 2022 में यहां मात्र 54395 पर्यटक ही आए हैं. जो विदेशों पर्यटकों की अब तक की सबसे कम संख्या है. जबकि 2018 में उदयपुर में एक साल में विदेशी पर्यटकों की संख्या 2 लाख के पार कर गई थी. वहीं पिछले साल दिसंबर में विदेशी पर्यटकों की संख्या 10,000 पहुंची. यहां दिसंबर में 13 हजार 107 पर्यटक आए. जबकि पिछले वर्षों की बात करें तो एक महीने में 20 हजार से भी ज्यादा विदेशी पर्यटक आए हैं.


उदयपुर कर रहा है ट्रेंड
उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना का कहना है कि यह आंकड़े उत्साहित करने वाले हैं. इसके पीछे कारण है कि देश सहित विदेश में उदयपुर ट्रेंड कर रहा है. उसके पीछे बड़ा उदाहरण जी-20 शेरपा सम्मेलन का उदयपुर में होना है. साथ ही उदयपुर में लगातार एक के बाद एक कोई ना कोई इवेंट हो रहे हैं. उससे भी काफी ख्याति मिल रही है. 


Rajasthan: राजस्थान में सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाए जाने का बढ़ रहा विरोध, सीएम अशाोक गहलोत ने की झारखंड के CM से बात