Udaipur News: उदयपुर के पुलिस इंस्पेक्टर रतन सिंह को सिर्फ पुलिस नहीं पर्वतारोही पुलिस के नाम से जाना जाता है. वो विश्व की ऊंची चोटियों को फतह कर चुके हैं.और अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहियों में अपना नाम लिखवा चुके हैं. अब इंस्पेक्टर रतन सिंह 26 जनवरी को अफ्रीका की तंजानिया ऊंची चोटी पर तिरंगा और पुलिस झंडा फहराने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वो मूलतः उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के रहने वाले हैं. वो अभी संभाग के ही बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना में थानाधिकारी पद पर तैनात हैं. 


कांस्टेबल भर्ती का सर्च कर रहे थे तभी जिंदगी में आया का ये मोड़


इंस्पेक्टर रतन सिंह ने बताया कि वर्ष 2009 की बात है. जब वो नेट पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए सर्च कर रहे थे.इसमें एक कांस्टेबल की खबर देखी थी जिसे गैलेंट्री मिला था, क्योंकि वो पर्वतारोही था. तब से कुछ इंट्रेस्ट आया और माउंटेन के बारे में पढ़ने लगे. उसके बाद कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए और सब इंस्पेक्टर के लिए तैयारी करने लगे. इसमें भी उनका चयन हो गया. उन्होंने बताया कि, वर्ष 2010 में जयपुर के झालाना में हमारी ट्रेनिंग हो रही थी. उसमें बेसिक कोर्स में माउंटेन चढ़ने के बारे में बताने के लिए एक्सपर्ट आए थे. उन्होंने हमें बेसिक ट्रेनिंग दी. यहीं से इंट्रेस्ट जागा और एक्सपर्ट से इसके बारे में जानकारी ली.


सेना के साथ बेसिक और फिर एडवांस कोर्स किया


वो जम्मू-कश्मीर और लेह गए. वहां पर पर्वतारोही का बेसिक और एडवांस कोर्स किया.दोनों कोर्स में पास भी हुए. फिर जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग स्थिति 4500 मीटर का थाजियावास माउंटेन चढ़े. इसके बाद लेह में  5800 मीटर ऊंचा गोलफ कांगड़ी माउंट पर चढ़े. इसके बाद सेना ने दोनों कोर्स का सर्टिफिकेट दिया. 


यूरोप की सबसे ऊंची चोटी  की फतह


उन्होंने आगे बताया कि इन दोनों चोटियों को फतह करने के बाद 15 अगस्त 2019 को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्र्स को फतह करने की सोची. यह 5642 मीटर ऊंची है. इस पर चढ़ाई शुरू की और 15 अगस्त 2019 को ही चोटी को फतह कर ली. उन्होंने आगे बताया कि रोजाना 2-4 किलोमीटर की रनिंग और व्यायाम करता हूं, और टारगेट के बारे में सोचता हूं. अगर उसकी तारीख फिक्स होती है, तो उस तारीख से तीन महीनें पहले हार्ड ट्रेनिंग शुरू करनी होती है. इसके लिए 12 किलोमीटर रोजाना रनिंग करता हूं, क्योंकि वहां सबसे जरूरी है आपका स्टेमिना. यही आपको फतह तक ले जाता है. इसके अलावा वजन भी कम होना चाहिए. 


26 जनवरी को लहराएंगे तिरंगा


रतन सिंह ने बताया कि अभी हार्ड ट्रेनिंग सेशन चल रहा है क्योंकि 26 जनवरी 2023 को तंजानिया देश में स्थित अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किली मंजरों को फतह करने जाएंगे. इसकी ऊंचाई 5895 मीटर है.यहां तिरंगा और पुलिस झंडा लहराया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि उनका माउंट एवरेस्ट चढ़ने सपना है.


Watch: जोधपुर में फिल्मी स्टाइल में सोना और दो लाख कैश ले उड़े बदमाश, घटना CCTV में कैद