Rajasthan News: कातिल देवर! भाभी की हत्या कर शव खुद हॉस्पिटल लेकर गया, पढ़ें हैरान कर देने वाला मामला
Udaipur News: मृतक महिला और आरोपी ललित मेघवाल दोनों रिश्ते में देवर भाभी थे. लेकिन दोनों के बीच प्यार का रिश्ता था. कुछ दिन पूर्व एक दुकान पर अजय उर्फ कालू मृतका से मिला था.
![Rajasthan News: कातिल देवर! भाभी की हत्या कर शव खुद हॉस्पिटल लेकर गया, पढ़ें हैरान कर देने वाला मामला Rajasthan Udaipur Murder brother in law who murdered sister in law arrested ann Rajasthan News: कातिल देवर! भाभी की हत्या कर शव खुद हॉस्पिटल लेकर गया, पढ़ें हैरान कर देने वाला मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/9b83643ec15dcb7ed497d217e276fdc31706453353935694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Murder News: उदयपुर में हत्या की घटनाओं के बीच एक और हत्या का मामला सामने आया है. यहां शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हुई. हत्या के मामले में महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने देवर को गिरफ्तार किया. बड़ी बात तो यह है कि हत्या के बाद देवर खुद अपनी भाभी के शव को हॉस्पिटल लेकर गया. जब पुलिस के आरोपी से पूछताछ की तो लव अफेयर का चौकाने वाला मामला सामने आया. जानिए क्या है हत्या के पीछे कहानी.
डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया कि 25 जनवरी को शहर के खेमपुरा निवासी अनिल कुमार मेघवाल ने महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि महिला से 3 साल पहले शादी हुई थी. हमारे एक बेटा है. तीनों किराए के मकान में रहते हैं. सुबह 9 बजे टिफिन लेकर साले के साथ काम पर चला गया था. दिन में करीब 1 एक बजे के आस पास मेरे बड़े पापा का लडका ललित मेघवाल मेरी कंपनी सुखेर आया. उसने बताया कि भाभी की मेरे घर पर आते ही तबीयत खराब हो गई है, तुम हॉस्पिटल चलो. हॉस्पिटल पहुंचा तो पत्नी का शव मोर्चरी में था. उसके शव को देखा तो गाल पर दो चोट और नाक से खून निकलने के निशान के साथ गले में टाइट दुपट्टा बंधा हुआ था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को तलाश में जुटी.
हत्या के बाद शव के आसपास रहा और पुलिस को उलझता रहा देवर
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी. कई पहलुओं पर जांच की. इधर देवर ललित मेघवाल पर शंका हुई लेकिन वह स्वयं पर शक नहीं हो इस कारण महिला के पति को स्वयं ही सूचित किया और हॉस्पिटल में भी पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहा ताकि किसी को शंका नहीं हो. परन्तु उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने से पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया. पुलिस ने घटना का खुलासा किया.
हत्या के पीछे लव अफेयर की यह कहानी
डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि महिला और आरोपी ललित मेघवाल दोनों रिश्ते में देवर भाभी थे. लेकिन दोनों के बीच प्यार का रिश्ता (लव अफेयर) था. कुछ दिन पूर्व एक दुकान पर अजय उर्फ कालू महिला से मिला. दोनों के बीच बातचीत हुई और दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया. उसके बाद दोनों में बाते होने लगी. लगभग 5-6 दिन पूर्व जब मृतक से ललित मिलने गया था तब महिला के फोन पर गए मित्र अजय का फोन आया. ललित को शक हुआ और उसने भाभी से पूछताछ की.
अन्य व्यक्ति से नजदीकी संबंध पर था आपत्ती
नंबरों के प्रोफाइल से उसका आई. डी. निकालकर फोटा बताया तो मृतक ने कुछ समय पूर्व दोनों के दूकान पर मिलने और एक दूसरे के नम्बर देने और उससे बात करने की बात बताई. ललित मेघवाल चाहता था कि भाभी उसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति से नजदीकी संबंध स्थापित नहीं करें. इसी बात को लेकर भाभी को अपने कमरे पर बुला कर उसके अन्य व्यक्ति से सम्पर्क करने की बात को लेकर झगड़ा किया. उसके साथ मारपीट की और जब मृतक ने गलत संबंध के बारे में घर वालों को बताने की बात कही. इसको बाद ललित ने उसे जान से मारने की नियत से महिला की दुप्पटे से गला घोंटकर हत्या कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में बेटे के साथ दंपति की फंदे से झूलता मिला शव, सुसाइड नोट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)