Udaipur Disable Cricket Tournament: झीलों की नगरी उदयपुर में एक के बाद एक बड़े इवेंट हो रहे हैं, पहले जी 20, फिर राघव चढ़ा और परिणीति चोपड़ा की शादी और अब नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह, (BCCI) बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, डीसीसीआई सचिव रवि चौहान तथा जॉइंट सेक्रेटरी अभय प्रताप सिंह ने किया. यहीं नहीं इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसेडर क्रिकेटर हरभजन सिंह होंगे. उदयपुर में यह टूर्नामेंट 28 सितंबर को शुरू होगा जो 8 अक्टूबर तक चलेगा.
यह टूर्नामेंट नारायण सेवा संस्थान (NSS) उदयपुर, राजस्थान रॉयल्स एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल (DCCI) के तत्वावधान में थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 का आयोजन उदयपुर में होगा. इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के 400 दिव्यांग क्रिकेटर और 100 से अधिक खेल अधिकारी हिस्सा लेंगे. उदयपुर शहर के 4 ग्राउंड में 63 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे.
देश की 24 टीमें लेगी हिस्सा
नारायण सेवा संस्थान के निदेशक एवं ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि स्टैंडिंग क्रिकेट यानी कोई खिलाड़ी हाथ से तो कोई एक पैर से दिव्यांग है. वे सामान्य क्रिकेटर्स की तरह अपने खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीतेंगे. इस प्रतियोगिता में देशभर की 24 टीमें भाग लेगी. जिसमें मुंबई, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, बड़ौदा, उड़ीसा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, बिहार, कर्नाटक, विदर्भ और महाराष्ट्र है.
8 अक्टूबर को होगा फाइनल
मैच उदयपुर शहर के फील्ड क्लब, एमबी ग्राउंड, बीएन यूनिवर्सिटी ग्राउंड और नारायण पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी, डबोक में होंगे. साथ ही 29 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक चारों ग्रुप के 60 लीग मैच होंगे. 7 अक्टूबर को पहली पारी में ग्रुप A की विजेता का ग्रुप D की टीम से तथा दूसरी पारी में ग्रुप B की विजेता का ग्रुप C की टीम से सेमीफाइनल होगा. 8 अक्टूबर को फाइनल फील्ड क्लब में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: 'राजस्थान में मौसम बदल रहा है...', जयपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी