उदयपुर: जिस बच्ची को मां ने अपनी कोख से जन्म दिया उसी को जन्म देते ही कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे छोड़ दिया. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना उदयपुर के फतहसागर स्थित रानी रोड की है. यहां मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने जब बच्ची को रोते- बिलखते देखा तो तुरंत उसे गर्म कपड़ों से ढका और अम्बामाता थाना पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन बच्ची को महाराणा भूपाल चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय मे भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत ठीक है लेकिन अभी इलाज चल रहा है.


सड़क पर मिली बच्ची का जन्म कुछ ही देर पहले हुआ था


अम्बामाता माता थानाधिकारी सुनील टेलर ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि सुबह रानी रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को अचानक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद नोबल इंटरनेशनल स्कूल से कुछ ही दूर सड़क किनारे कपड़ों में लिपटी बच्ची पर नजर गई जो खून से सनी हुई थी. जिसके अंदाजा लगाया जा सकता था कि बच्ची का जन्म कुछ ही देर पहले हुआ होगा. मौके पर मौजूद लोगों ने नन्ही सी जान पर फौरन गर्म कपड़े डाले और पुलिस को सूचना दी. 


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की


उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही अम्बामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्ची को उठाकर पहले थाने के सामने स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल लेकर गई. बाद में यहां से पुलिस मासूम को बाल चिकित्सालय लेकर पहुंची और पुलिस चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी सूचना दी. फिलहाल बच्ची डॉक्टर की निगरानी में हैं. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की है.


ये भी पढ़ें


NCERT New Textbooks: महामारी के बीच स्टूडेंट्स के बोझ को कम करने के लिए NCERT ने उठाया यह कदम, जानें क्या है योजना


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में आज अलग-अलग दिखेगा मौसम का अंदाज, जहरीली हवा एक समान