एक्सप्लोरर
Rajasthan News: उदयपुर अब यूआईटी से बना प्राधिकरण, जानें कैसे यहां के 250 गांवों की बदलेगी तकदीर?
Udaipur News: राजस्थान विधानसभा में उदयपुर विकास प्राधिकरण विधेयक पारित हो गया है. अब तक उदयपुर नगर विकास प्रन्यास था, लेकिन अब आधिकारिक रूप से उदयपुर विकास प्राधिकरण हो गया है.

उदयपुर विकास प्राधिकरण विधेयक पारित
राजस्थान विधानसभा में उदयपुर विकास प्राधिकरण विधेयक पारित हो गया है. अब तय उदयपुर नगर विकास प्रन्यास था, लेकिन अब आधिकारिक रूप से उदयपुर विकास प्राधिकरण हो गया है. यह सिर्फ नाम नहीं बदला, इससे शहर और शहर के आस पास के विकास की रहा भी खुलेगी, क्योंकि कहा जाता है कि उदयपुर शहर हर तरह से सुविधा युक्त है लेकिन शहरी क्षेत्र से कुछ दूर ही बाहर जाने पर विकास की स्थिति कमजोर दिखाई देती है. प्राधिकरण बनने से ज्यादा गांव इसके दायरे में आएंगे और बजट भी बढ़ेगा. इससे विकास की रह खुलेगी.
गांव का दायरा और बजट बढ़ेगा
रिपोर्ट्स के अनुसार अभी उदयपुर नगर विकास प्रन्यास था जिसमें अभी करीब 130 गांव आ रहे हैं. नगर विकास प्रन्यास से इन्ही गांव में विकास के करू किए जाते रहे हैं. अब प्राधिकरण बन गया है जिसके दायरे में आने वाले गांव की संख्या बढ़कर करीब 280 हो जाएगी, यानी 130 गांव और बढ़ जाएंगे. यहीं नहीं बजट भी बढ़ेगा, अभी यूआईटी का बजट सालाना करीब 300 करोड़ रुपए हैं. इसमें करीब 700 करोड़ की बढ़ोतरी हो सकेगी. इससे उदयपुर आस पास वाले गांवों में बेहतर विकास हो पाएगा.
उदयपुर पर्यटन शहर, खूबसूरती दुरस्त इलाकों में
उदयपुर की बात करें तो यहां सब महत्वपूर्ण पर्यटन है. यह पर्यटन सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्र में भी है. आस पास के कई गांव ऐसे है जहां बड़ी संख्या में स्थानीय और पर्यटक जाते हैं लेकिन यहां डेवलपमेंट के जरूरत है. अब यह गांव प्राधिकरण के दायरे में आएंगे तो वहां विकास को ने पंख लगेंगे जिससे पर्यटन और बढ़ेगा. यहीं नहीं, पूरा प्रशासनिक ढांचा भी बदल जाएगा.
अभी यूआईटी की कमान आरएएस अधिकारी के हाथ में है जिसका जिसका यूआईटी सचिव पद है लेकिन अब प्राधिकरण बन चुका है तो यहां आईएएस अधिकारी नियुक्त होंगे जो कि आयुक्त पद पर आसीन होंगे. इसके अलावा भी आयुक्त के नीचे उपायुक्त, निदेशक सहित अन्य पद होंगे.
इसे भी पढ़ें: Dholpur Murder: शराब के नशे में कर दी पत्नी की हत्या, शव को फंदे लटकाकर परिवार फरार, मायके पक्ष ने किया ये बड़ा खुलासा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion