Udaipur Panther Attack News: उदयपुर जिला जहां पर राजस्थान का सबसे बड़ा घर जंगल है. यहां कहीं वन्य जीव के साथ में खूंखार पैंथर भी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. ऐसे में आए दिन पैंथर और इंसानों के बीच आमना-सामना होता रहता है. रात को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पैंथर से जुड़ी बड़ी घटनाएं सामने आई है. शहर में आबादी क्षेत्र में पैंथर घुसा तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पैंथर ने लोगों पर हमला बोल दिया. यहीं नहीं मामले में मौत भी हो गई. जानिए क्या है मामले.
शहर की बात करे तो रात को प्रतापनगर क्षेत्र के बी ब्लॉक में पैंथर घुस गया. हालांकि रात को आने के कारण लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन सीसीटीवी ने देखा तो उसमें कुत्ते का शिकार करता हुआ दिखाई दिया. वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बात की तो यहां गोगुंदा तहसील के कुंडाऊ गांव में सुबह खेत पर किसान काम कर रहे थे.
दो लोगों पर घातक हमला किया
अचानक पैंथर झाड़ियों से निकाला एक के बाद एक कर दोनों पर घातक हमला कर दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसी पहली घटना नहीं, ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है. दोनों घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका उपचार हुआ. दोनों के चेहरे सहित अन्य जगह पैंथर के हमले के निशान हुए.
हमले के बाद पैंथर ने गवाई अपनी जान
ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर के हमले में 62 साल के किसान भगा और 31 साल के खेता राम गंभीर रूप से घायल हुए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे ही दोनों पर पैंथर ने हमला किया तो दोनों चिल्लाएं. इसके बाद आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों चिल्लाते हुए दोनों की तरफ दौड़े तो पैंथर डर के मारे वहां से भागा. पैंथर तेज भागते हुए एक पत्थर की बनी दीवार पर टकरा गया जिससे वह वहीं गिर गया. वहां उसके मुंह से खून निकलने लगा. फिर उसकी मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और पैंथर को वहां से उठाया.