Rajasthan News: उदयपुर (Udaipur) हथियार, शराब और ड्रग्स (drug) सप्लाई का सेंटर पॉइंट है. मध्य प्रदेश से गुजरात जाने के लिए उदयपुर से होकर जाना पड़ता है, इसलिए उदयपुर खरीद फरोख्त का गढ़ है. यह उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) की कार्रवाई में भी सामने आया है. पुलिस द्वारा रविवार को भी एक ऐसी ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने यहां एक ड्रग पैडलर (drug peddler) को पकड़ा है. जिससे पुलिस को करोड़ों रुपये की ड्रग्स एमडीएम सहित हथियार और कारतूस का जखीरा मिला है. इस पैडलर के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस के रडार में 50 पैडलर आ चुके हैं. जिनको पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है.
एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने क्या कहा?
एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि शहर की प्रतापनगर पुलिस गश्त करते हुए शहर के ठोकर चौराहे के पास पहुंची, तभी जयराम कॉलोनी में पुलिस वाहन और जाब्ते को देख एक लड़का कपड़े की थैली लेकर भागा. उक्त व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने से पुलिस जाब्ते द्वारा भागते हुए लड़के का पीछा करके स्कॉर्पियो के पास पकड़ लिया गया. लड़के ने पूछताछ में अपना नाम दिपेश कुमार जिला प्रतापगढ़ बताया. पुलिस ने थैली और स्कॉर्पियो की तलाशी ली. पुलिस को थैली में 330 ग्राम अवैध MDMA, गाड़ी में 2 पिस्टल, 2 रिवॉल्वर, 70 कारतुस और 20,000 रुपये के जाली नोट मिले. जिन्हें जब्त कर अभियुक्त दिपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. एमडीएम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
80 हजार में बेचने आया था रिवाल्वर
एएसपी ने बताया कि आरोपी के पास रिवाल्वर देखने में इम्पोर्टेड लग रही है. इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. हालांकि आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि रिवॉल्वर का सौदा करने आया था. जो 80 हजार रुपये में हुआ है. आरोपी से मादक पदार्थ, हथियारों और नकली नोटों के स्त्रोत के बारे में पूछताछ जारी है. इस अवैध कार्य में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही है.
Dholpur: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का कल से होगा आगाज, अधिकारियों ने निकाली रैली